Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: सारण के कई गांव में पेट्रोलियम के संकेत, ओएनजीसी की टीम ने संभावना देख शुरू की खोदाई

    Updated: Sat, 31 May 2025 07:40 PM (IST)

    मकसूदपुर जीएस बांगरा एवं आसपास के अन्य गांव के भूगर्भ में पेट्रोलियम का भंडार होने का संकेत मिला है। वहां खोदाई का काम किया जा रहा है। कई गांवों में जमीन के अंदर पेट्रोलियम का भंडार होने की आशंका है। ओएनजीसी की टीम ने यहां डेरा जमाया है। इन इलाकों में खोदाई का काम हो रहा है।

    Hero Image
    पेट्रोलियम के संकेत पर की जाती खोदाई। सांकेतिक तस्वीर।

    संसू, जलालपुर (सारण)। जलालपुर प्रखंड के मकसूदपुर, जीएस बांगरा एवं आसपास के अन्य गांव के भूगर्भ में पेट्रोलियम का भंडार होने का संकेत मिला है। पेट्रोलियम मिलने के संकेत पर वहां खोदाई का काम किया जा रहा है। बताया जा रहा कि जिले के कई गांवों में जमीन के अंदर पेट्रोलियम का भंडार होने की आशंका है। जांच एवं सत्यापन के लिए ओएनजीसी की टीम ने यहां डेरा जमाया है। इन इलाकों में खोदाई का काम हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाके में अन्य जगह पर भी सर्वे कर रही

    ओएनजीसी की टीम जलालपुर प्रखंड के विभिन्न गांव में पेट्रोलियम पदार्थ की खोज कर रही है। डीजल, पेट्रोल आदि मिलने से जलालपुर प्रखंड ही नहीं बल्कि सारण जिले की आर्थिक व औद्योगिक तस्वीर पूरी तरह बदल सकती है। ओएनजीसी की टीम फिलहाल ड्रीलिंग करने में जुटी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ओएनजीसी की टीम इलाके में अन्य जगह पर भी सर्वे कर रही है। 

    पेट्रोलियम पदार्थ का कुछ अंश होने की संभावना

    ओएनजीसी के इंजीनियर गौरव बेलवाल ने बताया कि खोदाई से पहले हम लोग सेटलाइट द्वारा सर्वे करते हैं, जहां से 70 प्रतिशत कंफर्मेशन मिल जाता है, वहां ग्राउंड लेवल पर ड्रिल मशीन से खोदाई करवाते हैं। कहा गया कि यहां पर पेट्रोलियम पदार्थ का कुछ अंश होने की संभावना जताई गई है।

    संभावित क्षेत्र में जांच की जा रही

    इसके अलावा और भी संभावित क्षेत्र में जांच की जा रही है। इंजीनियर द्वारा बताया गया कि अगर तेल का भंडार मिला, तो यह प्रखंड नहीं पूरे जिले व बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। अगर सर्वेक्षण के नतीजे सकारात्मक आते हैं, तो यह जलालपुर सहित सारण जिले के लिए एक ऐतिहासिक खोज साबित होगी।