Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    टूटे ट्रैक से गुजरी कई ट्रेनें

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 16 Oct 2018 08:35 PM (IST)

    दिघवारा। छपरा-सोनपुर रेलखंड के अवतारनगर व बड़ागोपाल स्टेशन के बीच 21 नं गेट 301/30/40 किमी के पास मेंगलवार को रेल ट्रैक टूट गया था टूटे रेल ट्रैक से कई ट्रेने गुजर गई। यह महज संयोग रहा कि कोई हादसा नही हुआ।

    टूटे ट्रैक से गुजरी कई ट्रेनें

    दिघवारा। छपरा-सोनपुर रेलखंड के अवतारनगर व बड़ागोपाल स्टेशन के बीच 21 नं गेट 301/30/40 किमी के पास मेंगलवार को रेल ट्रैक टूट गया था टूटे रेल ट्रैक से कई ट्रेने गुजर गई। यह महज संयोग रहा कि कोई हादसा नही हुआ। कीमैन की नजर टूटे रेलट्रैक पर पड़ी तो बड़ागोपाल से खुल कर आ रही सिवान-समस्तीपुर इंटरसिटी ट्रेन को लाल कपड़ा लगा को रोका।  बताया जाता है कि  मंगवलार की सुबह कीमैन ने ट्रैक गश्ती के दौरान रेल ट्रैक टूटा पाया तब तक इंटरसीटी ट्रेन तेज रफ्तार से आ रही थी। आनन फानन में कीमैन ने ट्रैक पर लाल झंडा लगा ट्रेन को रोका । सूचना पर पहुंचे रेलकर्मी ने तत्काल सेफ्टी प्लेट लगा कर ट्रैक को दुरूस्त किया । तब जाकर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया गया । इस दौरान लगभग आधा घंटे तक इंटरसिटी ट्रेन वहीं रूकी रही ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें