Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Selection in T20 League : सारण के आशुतोष का यूपी के टी 20 लीग में चयन, गांव में जश्न का माहौल

    आशुतोष ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर इस प्रतिष्ठित लीग में जगह बनाई है। उत्तर प्रदेश टी-20 लीग का तीसरा संस्करण आज से लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट 17 अगस्त से 6 सितंबर तक चल रहा है जिसमें छह टीमें कुल 34 मुकाबलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।

    By rajeev kumar Edited By: Radha Krishna Updated: Tue, 19 Aug 2025 12:08 PM (IST)
    Hero Image
    सारण के आशुतोष का यूपी के टी 20 लीग में चयन

    संवाद सूत्र, बनियापुर (सारण)। सारण जिला अंतर्गत बनियापुर प्रखंड के हरिहरपुर गांव निवासी युवा आशुतोष का चयन उत्तर प्रदेश टी-20 लीग मैच के लिए हुआ है। यह खबर जैसे ही गांव में पहुंची, क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। स्वजनों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने आशुतोष को फोन पर बधाई दी। क्रिकेट के प्रति उसकी मेहनत, लगन और जुनून का ही परिणाम है कि आज वह इस मुकाम तक पहुंचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनियापुर प्रखंड के हरिहरपुर गांव निवासी सत्येंद्र कुमार के पुत्र आशुतोष कुमार के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में एसएचओ के पद पर तैनात हैं। आशुतोष ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर इस प्रतिष्ठित लीग में जगह बनाई है। उत्तर प्रदेश टी-20 लीग का तीसरा संस्करण आज से लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट 17 अगस्त से 6 सितंबर तक चल रहा है, जिसमें छह टीमें कुल 34 मुकाबलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।

    इसी बीच बिहार के छपरा के उभरते सितारे आशुतोष राय की नोएडा किंग्स टीम में चयन की खबर ने क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है। आशुतोष का चयन न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे छपरा के लिए गर्व का क्षण है। उत्तर प्रदेश पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे उसके पिता ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि आशुतोष ने दिन-रात मेहनत की है।

    आशुतोष का पहला मुकाबला 18 अगस्त को लखनऊ फाल्कन्स के खिलाफ है। यूपी टी 20 लीग 2025 में छह टीमें मेरठ मावरिक्स, कासगंज सुपरस्टार्स, लखनऊ फाल्कन्स, गौर गोरखपुर लायंस, काशी रुद्रास, और नोएडा किंग्स भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट का फार्मेट आईपीएल की तर्ज पर है, जहां प्रत्येक टीम एक-दूसरे के खिलाफ दो बार खेलेगी, और शीर्ष चार टीमें प्लेआफ के लिए क्वालीफाई करेंगी।

    फाइनल 6 सितंबर को खेला जाएगा। बधाई देने वालों में बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह, प्रखंड प्रमुख मंजूषा ओझा, पप्पू सिंह, दीपू चतुर्वेदी, दुर्गेश सिंह मुखिया सुनीता देवी, सुरेन्द्र सिंह आदि शामिल है।