Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छकरा गाडी का शॉकर टूटा, चालक समेत दो घायल

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jun 2018 06:40 PM (IST)

    सारण। नयागांव थाना क्षेत्र के राधिका प्रसाद मध्य विद्यालय के पास छपरा-पटना मुख्यमार्ग पर एक छकरा गा ...और पढ़ें

    Hero Image
    छकरा गाडी का शॉकर टूटा, चालक समेत दो घायल

    सारण। नयागांव थाना क्षेत्र के राधिका प्रसाद मध्य विद्यालय के पास छपरा-पटना मुख्यमार्ग पर एक छकरा गाड़ी के शॉकर टूट जाने के कारण चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। रोज की तरह छकड़ा चालक राजापुर ¨बद टोलिया निवासी सत्येंद्र साह अपने छकरा गाड़ी पर किसानों की हरी सब्जी लादकर राजापुर से बाकरपुर सब्जी मंडी पहुंचाने जा रहा था । इसी बीच राधिका प्रसाद मध्य विद्यालय नयागांव के पास सड़क पर पूरी गति से जा रही छकड़ा गाड़ी का शॉकर टूट गया । जिससे गाड़ी के अनियंत्रित होते ही चालक नीचे गिर पड़ा। गाड़ी से नीचे गिरकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । वहीं उसी सब्जी लदे गाड़ी पर सवार एक बारह वर्षीय किशोर विवेक कुमार गाड़ी से दूर जा गिरा। जिससे वह भी आंशिक रुप से घायल हुआ। घायल का इलाज निजी चिकित्सालय में कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें