Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saran: देर रात अचानक 2 थानों में पहुंच गए SSP, नजारा देखकर तुरंत चालक को कर दिया सस्पेंड; थानेदार का भी वतन रोका

    सारण के एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने दिघवारा और अवतारनगर थाने का औचक निरीक्षण किया। अवतारनगर थाने के गश्ती वाहन के चालक को सोते हुए पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया। अवतार नगर थानाध्यक्ष का वेतन रोका गया क्योंकि आवेदन पंजी में अनियमितताएं पाई गईं और आवेदनों पर कार्रवाई नहीं की गई थी। एसएसपी ने थानों में साफ-सफाई और रिकॉर्ड के रखरखाव का भी निरीक्षण किया।

    By Amritesh Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 17 Jun 2025 09:02 AM (IST)
    Hero Image
    सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष

    जागरण संवाददाता, छपरा। सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने 16 जून की रात को  दिघवारा एवं अवतारनगर थाने का औचक निरीक्षण किया गया।

    इस दौरान एसएसपी ने थाने से वायरलेस से रात्रि 8:00 बजे से 10:00 बजे तक विशेष वाहन चेकिंग हेतु दिए गए निर्देश के अनुपालन की जांच की गई तो अवतारनगर थाना गश्ती वाहन में चालक मनोज कुमार साह सोए हुए पाये गये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लापरवाही के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा चालक मनोज कुमार साह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाईन हाजिर किया गया है एवं स्पष्टीकरण समर्पित करने हेतु निर्देश दिया गया है। 

    अवतार नगर थानाध्यक्ष का वेतन बंद, मांगा स्पष्टीकरण

    इतना ही नहीं अवतारनगर थाना की आवेदन पंजी में आमलोगों द्वारा दिये आवेदन-पत्र लंबित पाए गए जिन पर थानाध्यक्ष द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी।

    आवेदन पंजी की अनियमितता दिखने पर तत्काल एसएसपी  द्वारा पंजी जब्त करते हुए अवतारनगर थानाध्यक्ष का वेतन बंद कर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है।

    अवतार नगर थाने में निरीक्षक के दौरान आम लोग द्वारा दिए गए आवेदन को इसी तरह जहां कहा गया था। वहां रखे गये किसी आवेदन पर थानाध्यक्ष द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। जिसे एसएसपी ने गंभीरता से लिया है।

    उल्लेखनीय हो कि वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा हमेशा अपराध संगोष्ठी में थानाध्यक्षों को थाने में आवेदन लेकर आने वाले लोगों से अच्छा व्यवहार करने एवं इनके आवेदन को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया जाता है।

    थाने में मालखाना महिला हेल्प डेस्क पंजी का किया अवलोकन

    वरीय पुलिस अधीक्षक ने दिघवारा एवं अवतारनगर थाने के औचक निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की स्वछता,अभिलेखों के संधारण, मालखाना व्यवस्था, लंबित कांडो की प्रगति,अपराध नियंत्रण संबंधित उपायों की समीक्षा की।

    इसके साथ ही आवेदन पंजी,आगंतुक पंजी,महिला हेल्प डेस्क पंजी और रनिंग रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया।

    इस दौरान एसएसपी ने थानाध्यक्ष को आम लोगों द्वारा दिए गए आवेदन पर त्वरित  कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

    इसके साथ थाना परिसर के साफ-सफाई  के अलावा आगंतुक पंजी,महिला हेल्प डेस्क पंजी और रनिंग रजिस्टर को अद्यतन करने का आदेश दिया।

    दिघवारा में थानाध्यक्ष व अपर थानाध्यक्ष के अलावा कोई पुलिस पदाधिकारी नहीं मिला

    दिघवारा थाना में एसएसपी निरीक्षण के दौरान दिघवारा थानाध्यक्ष,एवं अपर थानाध्यक्ष, के अतिरिक्त अन्य कोई पदाधिकारी थाना पर उपस्थित नहीं पाये गये।

    इतना ही नहीं दिघवारा थाने की गश्ती टीम भी संतोषजनक नहीं पाया गया, इस  संबंध में दिघवारा थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है।