सारण पुलिस को कामयाबी: 4258 अपराधियों को मिली सजा, हत्या-दुष्कर्म-अपहरण जैसे गंभीर मामलों में कठोर कारावास
सारण जिले में पुलिस ने 2025 में त्वरित विचारण करते हुए हत्या दुष्कर्म अपहरण जैसे गंभीर अपराधों में 4258 आरोपियों को सजा दिलवाई। अदालतों में समयबद्ध सुनवाई और पुलिस की सक्रियता से दोषियों को आजीवन कारावास कठोर कारावास और अर्थदंड सुनाए गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द दंड मिले।

जागरण संवाददाता,छपरा(सारण)। सारण जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने वर्ष 2025 की शुरुआत से अब तक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। त्वरित विचारण प्रक्रिया के तहत हत्या, दुष्कर्म, अपहरण, डकैती, आर्म्स एक्ट और मद्यनिषेध जैसे गंभीर अपराधों में दोषी पाए गए कुल 4258 आरोपितों को सजा दिलायी। अदालतों में समयबद्ध सुनवाई और पुलिस की तत्परता से इन सभी मामलों में आजीवन कारावास से लेकर कठोर सश्रम कारावास,अर्थदंड और अन्य प्रकार की सजाएं सुनायी गयी है।
हत्या व अपहरण के मामलों में सख्त सजा
सारण में हत्या के 18 कांडों में 39 आरोपितों को आजीवन कारावास और छह आरोपित को 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास सुनाया गया। वहीं, अपहरण के एक मामले में पांच आरोपित को आजीवन कारावास की सजा मिली। इन मामलों में पुलिस ने ठोस साक्ष्य और गवाहों की गवाही को मजबूती से अदालत के सामने रखा।
दुष्कर्म एवं पाक्सो के आरोपित भी नहीं बचे
दुष्कर्म एवं पाक्सो एक्ट के नौ मामलों में अदालत ने कड़ा रुख अपनाया। इनमें एक आरोपित को आजीवन कारावास, पांच को 20-20 वर्ष, चार को 14-14 वर्ष और एक को 10 वर्ष की सजा सुनायी गयी। पुलिस के मुताबिक, इन मामलों में पीड़ितों की सुरक्षा और गवाही सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया गया।
मद्यनिषेध, डकैती व आर्म्स एक्ट में सजा
सारण पुलिस के प्रयास से मद्यनिषेध कानून उल्लंघन के पांच कांडों में नौ आरोपित को पांच से सात वर्ष तक की सजा एवं एक-एक लाख रुपये अर्थदंड से दंडित किया गया। आर्म्स एक्ट के तीन मामलों में तीन अभियुक्तों को कारावास मिला। वहीं, डकैती के एक मामले में तीन आरोपित को सात-सात वर्ष का कठोर कारावास सुनाया गया।
अन्य मामलों में भी सख्ती
पुलिस के आंकड़ों के अनुसार अन्य 3311 कांडों में 4182 आरोपित को कारावास, जुर्माना या डांट-फटकार की सजा मिली। इनमें मारपीट, चोरी, अवैध शराब एवं हथियार रखने जैसे अपराध शामिल हैं।
आगे भी जारी रहेगी मुहिम
सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डा. कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गंभीर अपराधों की पहचान कर त्वरित विचारण कराया गया। अपराधियों को सजा दिलाने के लिए सारण पुलिस लगातार साक्ष्य संकलन और चार्जशीट दाखिल करने में तेजी ला रही है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी, ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द दंड मिले और समाज में कानून का भय कायम रहे।
सारण में जनवरी 25 से अबतक आरोपितों को मिली सजा का विवरण
- कांड की विवरणी-सजा की विवरणी
- हत्या के 18 कांड-39 अभियुक्तों को आजीवन कारावास,06अभियुक्तों को 10-10 वर्ष सश्रम कारावास
- दुष्कर्म एवं पाक्सो के 09 कांड-01 अभियुक्त को आजीवन कारावास, 05 को 20-20 वर्ष, 04 को 14-14 वर्ष सश्रम कारावास, 01 को 10 वर्ष कारावास
- मद्यनिषेध के 05 कांड-09 अभियुक्तों को 05-05 एवं 07-07 वर्ष कारावास,साथ ही 01-01 लाख अर्थदंड
- आर्म्स एक्ट के 03 कांड-03 अभियुक्तों को सजा
- डकैती के 01 कांड-03 अभियुक्तों को 07-07 वर्ष कारावास
- अपहरण के 01 कांड-05 अभियुक्तों को आजीवन कारावास
- अन्य 3311 कांड4182 अभियुक्तों को कारावास / जुर्माना / डांट-फटकार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।