Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi Kolkata Train: छपरा होकर चलेगी बनारस-कोलकाता वीकली स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 09:42 PM (IST)

    पूर्वोत्तर रेलवे ने बनारस-कोलकाता के बीच त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन 23 सितंबर से 4 नवंबर तक बनारस से प्रत्येक मंगलवार को और 24 सितंबर से 5 नवंबर तक कोलकाता से प्रत्येक बुधवार को चलेगी। ट्रेन छपरा जंक्शन पर भी रुकेगी जिससे स्थानीय यात्रियों को लाभ होगा। इसमें 22 कोच होंगे।

    Hero Image
    छपरा होकर चलेगी बनारस-कोलकाता वीकली स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

    जागरण संवाददाता, छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए बनारस-कोलकाता-बनारस के बीच साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी (05047/05048) चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन बनारस से 23 सितंबर से 4 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और कोलकाता से 24 सितंबर से 5 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को सात फेरों के लिए संचालित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी संख्या 05047 बनारस से सुबह 10:45 बजे प्रस्थान कर वाराणसी, औड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, रेवती, सुरेमनपुर होते हुए दोपहर 2:50 बजे छपरा जंक्शन पहुंचेगी।

    इसके बाद दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, किऊल, झाझा, जीसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दूर्गापुर, खाना जंक्शन, वर्धमान, बान्डेल और नैहाटी से होते हुए अगले दिन सुबह 5:25 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

    वापसी में गाड़ी संख्या 05048 कोलकाता से सुबह 8:25 बजे रवाना होकर नैहाटी, बान्डेल, वर्धमान, खाना जंक्शन, दूर्गापुर, चितरंजन, मधुपुर, जीसीडीह, किऊल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, सोनपुर और दिघवारा होते हुए रात 11:10 बजे छपरा जंक्शन पहुंचेगी।

    इसके बाद सुरेमनपुर, रेवती, बलिया, गाजीपुर सिटी, औड़िहार और वाराणसी होकर अगले दिन सुबह 4:15 बजे बनारस पहुंचेगी।

    इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 20 कोच तथा जनरेटर सह लगेज वैन के 2 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे, जिससे छपरा समेत पूरे मार्ग के यात्रियों को त्योहारों में बेहतर सुविधा मिलेगी।

    रेलवे ने कसी कमर, सोनपुर-हाजीपुर स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

    कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला 2025 के लिए रेलवे ने इस बार यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं। लाखों श्रद्धालु और पर्यटक हर साल मेले में पहुंचते हैं, जिससे सोनपुर और हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ती है। इस चुनौती को देखते हुए सोनपुर मंडल ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

    वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोशन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में सोनपुर और हाजीपुर के वाणिज्य अधीक्षक, कार्यालय अधीक्षक और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में यात्रियों की सुविधा के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। इस बार सोनपुर स्टेशन पर 14 और हाजीपुर पर 8 अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे।

    रेलग्राम क्षेत्र में भी टिकट काउंटर और नियंत्रण कार्यालय बनाया जाएगा, ताकि टिकट की भीड़ और संचालन में परेशानी न हो। यात्रियों को सही जानकारी और सहायता देने के लिए मंडल कार्यालय में 24x7 हेल्प डेस्क और विशेष मेला सेल सक्रिय रहेगा। दोनों स्टेशनों पर आधुनिक पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे यात्रियों को समय पर सूचनाएँ मिल सकें।

    यात्रियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर में फर्स्ट एड काउंटर, मेडिकल बूथ और स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, साथ ही एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेगा। आपात स्थिति में यात्री टेलीफोन बूथ से तुरंत संपर्क कर सकेंगे। भोजन व्यवस्था के लिए सस्ती और स्वच्छ ‘जनता थाली’ उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहराव हेतु सोनपुर में दो और हाजीपुर में एक विशेष होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है, जिसमें पेयजल, लाइट, पंखे और बैठने की पर्याप्त व्यवस्था होगी।

    रेलवे प्रशासन का कहना है कि इन तैयारियों का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुविधाजनक और व्यवस्थित यात्रा अनुभव प्रदान करना है। साथ ही यात्रियों से अपील की गई है कि वे मेले के दौरान इन सुविधाओं का पूरा लाभ लें और किसी भी समस्या की स्थिति में हेल्प डेस्क से संपर्क करें।