Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saran Road Accident: सिपाही भर्ती परीक्षा देने बाइक से मोतिहारी जा रहे थे दो दोस्त, सड़क हादसे में एक की हुई मौत

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 05:27 PM (IST)

    सारण के बनियापुर में सिपाही भर्ती परीक्षा देने जा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। मढ़ौरा के रहने वाले अमन और अमरेश को भकुरा भीठी बाजार के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। अमन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अमरेश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सूत्र, बनियापुर (सारण)। मढ़ौरा के बहुआरा पट्टी गांव से बाइक पर सवार होकर सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने मोतिहारी जा रहे दो युवकों को बनियापुर थाना क्षेत्र के भकुरा भीठी बाजार पर रविवार की अहले सुबह विपरित दिशा में जा रहे तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मढौरा के बहुआरा पट्टी गांव निवासी शंभू राम के 19 वर्षीय पुत्र अमन कुमार तथा उमेश पांडेय के 19 वर्षीय पुत्र अमरेश पांडेय के रूप में की गई।

    घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवा दिया।

    मिली जानकारी के अनुसार, अमन एवं अमरेश के दाेनों के बीच गहरी दोस्ती थी। दोनों एक साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। दोनों ने बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर बहाली के लिए आवेदन किया था।

    मोतिहारी गए थे परीक्षा देने

    रविवार को दोनों को मोतिहारी के किसी केंद्र पर लिखित परीक्षा में शामिल होना था। दोनों एक साथ एक ही बाइक पर सवार होकर भोर में ही निकल गए। बनियापुर के भकुरा भीठी बाजार पर विपरित दिशा में तेज रफ्तार में जा रहे अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने उन्हे बाइक समेत कुचल दिया।

    जिसमें अमन की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल अमरेश की हालत भी नाजुक थी। घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया।

    इधर घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अमरेश को इलाज के लिए इसुआपुर सीएचसी पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद अमरेश ने भी दम तोड़ दिया।

    चालक फरार

    पुलिस द्वारा प्राप्त कागजात के आधार पर दोनों मृतक की पहचान कर उनके स्वजनों को घटना की सूचना दी गई। थानाध्यक्ष आशुतोष ने बताया कि सड़क दुर्घटना में पुलिस के पहुंचने से पूर्व दुर्घटना कारित करने वाला अज्ञात वाहन लेकर चालक घटनास्थल से फरार हो गया था।

    मढ़ौरा के बहुआरा पट्टी गांव में एक साथ दो युवकों की मौत की खबर से शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों के स्वजनों के रोदन क्रंदन एवं कारुणिक विलाप से गांव का माहौल गमगीन हो गया।