Saran News: सारण में SSP ने सब इंस्पेक्टर और थाने के चौकीदार को किया सस्पेंड, इस वजह से हुआ एक्शन
सारण जिले के दिघवारा थाना में पुलिस अवर निरीक्षक टिंकू कुमार और चौकीदार गणेश कुमार पासवान को सट्टेबाज को छोड़ने और अवैध बालू परिवहन में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी को वॉट्सऐप पर मैसेज और वीडियो मिलने के बाद जांच की गई जिसमें आरोप सही पाए गए। लापरवाही और भ्रष्ट आचरण के चलते दोनों को निलंबित कर दिया गया है।
जागरण संवाददाता, छपरा। सारण जिले के दिघवारा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक टिंकू कुमार एवं दिघवारा थाना के चौकीदार 2/15 गणेश कुमार पासवान को वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने निलंबित कर दिया है।
बताया है कि दिघवारा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक टिंकू कुमार के द्वारा सट्टेबाज व जुआ खेलने वाले बंटी कुमार गुप्ता को पकड़कर कर थाना लाने एवं दो लाख रुपये लेकर उसे छोड़ने के आरोप में वॉट्सऐप के माध्यम से मैसेज एवं अवैध बालू परिवहन को लेकर ऑडियो/वीडियो एसएसपी को प्राप्त हुआ था।
उसकी जांच सोनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से कराई गई। जांच एवं सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद यह तथ्य सामने आया है कि दिघवारा थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक टिंकू कुमार द्वारा 13 जून की रात्रि में करीब 01:49 बजे बंटी कुमार गुप्ता को थाना लाया गया तथा बिना किसी सनहा/ प्राथमिकी दर्ज किए 04:01 बजे पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया। थाना दैनिकी में संबंधित सनहा या कोई विवरणी भी दर्ज नहीं किया गया, जो संदेहास्पद आचरण का द्योतक है।
इस मामले में प्राप्त प्रसारित ऑडियो व वीडियो की जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि पुलिस अवर निरीक्षक टिंकू कुमार एवं दिघवारा थाना के चौकीदार 2/15 गणेश कुमार पासवान की अवैध बालू परिवहन में संलिप्तता पाई गई। चौकीदार द्वारा स्वीकार किया गया कि उसने बालू कारोबारी से पुलिस अवर निरीक्षक टिंकू कुमार की बात कराई थी।
वीडियो साक्ष्य में भी बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा पकड़े जाने की पुष्टि हुई है। इस मामले में भी सोनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक टिंकू कुमार एवं चौकीदार गणेश कुमार पासवान को गंभीर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं भ्रष्ट आचरण को देखते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पांच दिनों के अंदर विभागीय कार्यवाही के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
एसएसपी ने कहा कि जिले में पुलिस के द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी व कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी। इतना ही नहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।