Updated: Mon, 08 Sep 2025 06:46 PM (IST)
पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर जंक्शन-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन और गोरखपुर-नकहा जंगल दोहरीकरण परियोजना शुरू कर रहा है जिसके चलते 22 से 26 सितंबर तक कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। 46 ट्रेनें रद रहेंगी 32 का मार्ग बदला गया है और कुछ आंशिक रूप से रद्द होंगी। इस परियोजना से ट्रेनों की लेटलतीफी कम होगी और लाइन क्षमता बढ़ेगी खासकर त्योहारों के दौरान।
संवाद सूत्र, नयागांव (सारण)। पूर्वोत्तर रेलवे परिचालनिक सुगमता व ढांचागत विस्तार के लिए गोरखपुर जंक्शन-डोमिनगढ़ (4 किमी) तीसरी लाइन और गोरखपुर-नकहा जंगल (5 किमी) दोहरीकरण परियोजना की कमीशनिंग करने जा रहा है।
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि इसके लिए 22 सितम्बर को प्री-इंटरलॉक और 23 से 26 सितम्बर तक नॉन-इंटरलॉक कार्य होगा। इस दौरान ब्लाक के कारण कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। कार्य पूरा होने के बाद 26 सितम्बर को रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण करेंगे।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
परियोजना पूरी होने पर डोमिनगढ़ खंड पर ट्रेनों का विलंबन घटेगा, लाइन क्षमता बढ़ेगी, मालगाड़ियों के परिचालन समय में कमी आएगी और यात्री गाड़ियां तेज गति से अधिक संख्या में चल सकेंगी। दशहरा, दीपावली और छठ जैसे त्यौहारों से पहले विशेष ट्रेनों के संचालन में भी आसानी होगी।
कौन-सी ट्रेनें प्रभावित?
रेलवे ने बताया कि ब्लॉक अवधि के दौरान 46 ट्रेनें विभिन्न तिथियों पर निरस्त रहेंगी। इनमें अमरनाथ एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, जननायक एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।
32 ट्रेनें निर्धारित मार्ग बदलकर चलेंगी। इनमें बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, वैशाली एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, लोहित एक्सप्रेस, कामाख्या-उदयपुर एक्सप्रेस आदि शामिल हैं।
इ न गाड़ियों को मुख्यतः छपरा-औंड़िहार-वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ (उत्तर रेलवे) मार्ग से चलाया जाएगा। कुछ गाड़ियां आंशिक रूप से निरस्त या प्रारंभ होंगी। इनमें मौर्य एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस, शालिमार-गोरखपुर एक्सप्रेस, आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस शामिल हैं। इनका समापन या प्रारंभ देवरिया सदर, मऊ या सिवान से किया जाएगा।
इसके अलावा अवध एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, डिब्रुगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, जननायक एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस समेत 17 ट्रेनें अलग-अलग तिथियों पर 60 से 240 मिनट की देरी से चलेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।