Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारण के जनता बाजार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 2 युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार

    Updated: Thu, 29 May 2025 04:44 PM (IST)

    जनता बाजार पुलिस ने नदिया पार के एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। छापेमारी में दो युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जबकि युवतियों को उनके अभिभावकों को सौंप दिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में देह व्यापार चल रहा है। मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है।

    Hero Image
    जनता बाजार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

    संवाद सूत्र, लहलादपुर। जनता बाजार पुलिस ने जनता बाजार नदिया पार एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो युवक युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है।

    जिले के कोपा थाना क्षेत्र के साधपुर निवासी चंदन कुमार और सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान निवासी रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों युवकों को पुलिस ने न्यायालय में समर्पित किया है। दोनों युवतियों के अभिभावक को बुलाकर उनके हवाले कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, जनता बाजार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भेटवलिया गांव के आकाश कुमार के द्वारा जनता बाजार के नदिया पार स्थित कृष्णा होटल में देह व्यापार का धंधा चलवाया जाता है।

    उसके उपरांत पुलिस ने टीम गठित कर होटल में छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में पुलिस ने दो युवक युवतियों को होटल के दो अलग-अलग कमरों से आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।

    मौके से पुलिस ने दो एटीएम कार्ड, नकदी और आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। गौरतलब है कि जनता बाजार में सेक्स रैकेट का धंधा कोई नया नहीं है। पिछले एक सालों में पुलिस ने जनता बाजार के लगभग आधा दर्जन होटल, रेस्टोरेंट और मैरेज हाल में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

    इस तरह की छापेमारी के बाद पुलिस पर आरोप भी लगते हैं। कई लोगों का मानना है कि होटल, गेस्ट हाउस या रेस्टोरेंट में सेक्स रैकेट का धंधा नहीं चलता है। बल्कि बालिग प्रेमी जोड़े अपनी मर्जी से होटल में आते हैं। इसमें होटल संचालकों की कोई मिलीभगत नहीं होती है।

    रेस्टोरेंट संचालक सिर्फ इन प्रेमी जोड़ों को होटल का कमरा उपलब्ध कराते हैं और उन कमरों का किराया वसूलते हैं। छापेमारी में पकड़े जाने के बाद पुलिस इसको अनैतिक देह व्यापार से जोड़ देती है। बाद में न्यायालय में जाने के बाद ये मामले आपसी सहमति या प्रेम प्रसंग का निकलता है।

    हालांकि, कुछ मामलों में पुलिस ने नाबालिग लड़कियों को भी आपत्तिजनक हालत में इन रेस्टोरेंट से गिरफ्तार किया था। इस संबंध में जनता बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner