सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस समेत 4 स्पेशल ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी, दरभंगा में नहीं रुकेंगी ये ट्रेनें
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ा दी है। अब ये ट्रेनें पहले की तरह ही अपने समय और ठहराव पर चलेंगी। दरभंगा के बदले अब इन ट्रेनों का स्टॉप शिशो हॉल्ट स्टेशन पर होगा। सहरसा-आनंद विहार और पूर्णिया कोर्ट-आनंद विहार रूट की ट्रेनों का विस्तार किया गया है।
जागरण संवाददाता, छपरा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने पूर्व से चल रही कई विशेष ट्रेनों के संचालन की अवधि में विस्तार किया है। इन गाड़ियों का परिचालन पहले की तरह समय और ठहराव पर होगा। हालांकि, दरभंगा के स्थान पर अब इन ट्रेनों का ठहराव शिशो हॉल्ट स्टेशन पर दिया जाएगा।
सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी (05575) की अवधि 20 अगस्त से 10 सितंबर तक चार फेरों के लिए बढ़ाई गई है। यह ट्रेन शिशो हॉल्ट पर रात 11:35 बजे पहुंचेगी और 11:40 बजे प्रस्थान करेगी।
आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा विशेष गाड़ी (05576) 19 अगस्त से 16 सितंबर तक पांच फेरों के लिए चलेगी। यह ट्रेन सुबह 04:00 बजे शिशो हॉल्ट पर पहुंचेगी और 04:05 बजे रवाना होगी।
इसी तरह, पूर्णिया कोर्ट-आनंद विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी (05579) की अवधि 17 अगस्त से 15 सितंबर तक बढ़ाई गई है। यह ट्रेन कुल 18 फेरों के लिए चलेगी और रात 11:35 बजे शिशो हॉल्ट पर पहुंचेगी तथा 11:40 बजे प्रस्थान करेगी।
वहीं, आनंद विहार टर्मिनस-पूर्णिया कोर्ट विशेष गाड़ी (05580) 20 अगस्त से 17 सितंबर तक 17 फेरों के लिए चलाई जाएगी। इसका शिशो हॉल्ट पर ठहराव सुबह 04:00 से 04:05 बजे तक रहेगा।
इन गाड़ियों में दो जनरेटर सह लगेज यान और वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 18 डिब्बों सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।
त्योहारी सीजन में दिल्ली से पटना आने वाली ट्रेनों में 'नो रूम'
त्योहारी सीजन के दौरान दिल्ली से पटना आने वाली कई ट्रेनों में अभी से नो रूम की स्थिति बन गई है। इस दौरान यात्रियों के दबाव को देखते हुए रेल अधिकारियों ने यात्रा की तिथि से पहले सीट बुक करने की सलाह दी है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली से आने वाली तमाम ट्रेनें ओवरबुक चल रही हैं। विक्रमशिला एक्सप्रेस में 26, 27 और 28 सितंबर को सीटें पूरी तरह बुक हैं, जबकि 20-25 सितंबर और 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रतीक्षा सूची है।
पूर्वा एक्सप्रेस में 20, 24, 25, 26, 27, 28 सितंबर और 4, 5 अक्टूबर को नो रूम है, अन्य तिथियों पर वेटिंग चल रही है। पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति में 24 सितंबर और ब्रह्मपुत्र मेल में 27, 28 सितंबर को सीटें उपलब्ध नहीं हैं। अमृत भारत और फरक्का एक्सप्रेस में 26 से 28 सितंबर तक वेटिंग है।
मुंबई से आने वाली लोकमान्य तिलक डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस में भी 20, 24, 27 सितंबर और 4, 8, 11, 15 अक्टूबर को नो रूम है। अन्य ट्रेनों में भी 150 से अधिक वेटिंग की स्थिति है। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को समय से पहले अपना टिकट बुक करने की सलाह दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।