Saran News: सारण में ऑर्केस्ट्रा के अड्डे पर छापेमारी, पुलिस ने 17 लड़कियों को किया रेस्क्यू; 6 गिरफ्तार
सारण जिले के मशरक पानापुर और इसुआपुर में पुलिस ने ऑर्केस्ट्रा संचालकों के यहां छापेमारी कर 17 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया। इस दौरान छह संचालकों को गिरफ्तार किया गया। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पत्र के बाद महिला थाना पुलिस ने कार्रवाई की। मुक्त कराई गई लड़कियां पश्चिम बंगाल ओडिशा और असम से हैं जिन्हें ऑर्केस्ट्रा में नृत्य के लिए मजबूर किया जाता था।

जागरण टीम, छपरा/सारण। सारण जिले के मशरक, पानापुर एवं इसुआपुर में अलग-अलग ऑर्केस्ट्रा संचालकों के यहां छापेमारी कर रेस्क्यू टीम ने महिला थाने की पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को 17 नाबालिक लड़कियों को मुक्त कराया। जिसमें मशरक से दो, पानापुर से सात और इसुआपुर से आठ लड़कियां शामिल हैं।
वहीं, इस मामले में छह ऑर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया गया है। सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पत्र के आलोक महिला थाना पुलिस के द्वारा टीम गठित कर मशरक के डुमरसन, पानापुर के धेनुकी और पानापुर बाजार एवं इसुआपुर थाना क्षेत्र के बाजार क्षेत्र में ऑर्केस्ट्रा की विधिवत घेराबंदी कर छापामारी की गई।
इस क्रम में जबरन प्रताड़ित कर ऑर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली 17 नाबालिग लड़कियों (जिनमें पश्चिम बंगाल, ओडिसा एवं असम) को मुक्त कराया गया। इस संबंध में महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, मुक्ति मिशन फाउंडेशन, दिल्ली, रेस्क्यू एवं रिलीफ फाऊंडेशन, पश्चिम बंगाल एवं नारायणी सेवा संस्थान, छपरा ने सरण पुलिस के सहयोग से ऑर्केस्ट्रा में काम कर रही नाबालिक लड़कियों को मुक्त कराया गया। इस दौरान कई संचालक मौके से फरार हो गए।
ऑर्केस्ट्रा से बरामद लड़कियों का मेडिकल कराकर इन्हें बालिका गृह में रखा जाएगा। इसके बाद परिवार वालों से संपर्क कर उनहें घर वापस भेजा जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।