PM Modi: 20 जून को छपरा आएंगे पीएम मोदी, 9500 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री 20 जून को सिवान में 9500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सारण जिले के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और सूचना प्रावैधिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कार्यक्रम की तैयारी के लिए बैठक की। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के निर्देश दिए गए। प्रमंडलीय आयुक्त ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने का आह्वान किया।

जागरण संवाददाता, छपरा। प्रधानमंत्री का सिवान जिला के पंचरुखी प्रखंड के जसौली में 20 जून को कार्यक्रम निर्धारित है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा राज्य के अन्तर्गत की महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जायेगा।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर मंत्री विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग सह प्रभारी मंत्री सारण जिला सुमित कुमार सिंह, मंत्री स्वास्थ्य विभाग मंगल पाण्डेय एवं मंत्री सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग कृष्ण कुमार मंटू की उपस्थिति में बैठक आहुत की गई।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा बिहार राज्य से संबंधित लगभग 9500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जायेगा।
इस कार्यक्रम के सफल एवं व्यवस्थित आयोजन को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
परिवहन प्रबंधन एवं यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने के लिये विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया तथा इसे प्रभावी ढंग से लागू करने को कहा गया।
प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन ने कहा कि सारण प्रमंडल में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होना गर्व की बात है। प्रमंडल के तीनों जिले आपसी समन्वय स्थापित कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें।
बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन, जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।