PM Modi Bihar Visit: गिनी गणराज्य को सप्लाई होगा बिहार में बना रेल इंजन, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
मढ़ौरा के तालपुरैना स्थित डीजल इंजन कारखाना में वेबटेक कंपनी द्वारा निर्मित लोकोमोटिव इंजन को प्रधानमंत्री मोदी ने सिवान से हरी झंडी दिखाकर गिनी गणराज्य के लिए रवाना किया। रेलवे अधिकारियों को सम्मानित किया गया। यह इंजन 4500 एचपी क्षमता का है और लंबी दूरी तक चल सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह फैक्ट्री मेक इन इंडिया की मिसाल बनेगी और सारण का नाम रौशन करेगी।

पंकज कुमार पांडेय, मढ़ौरा (सारण)। प्रखंड के तालपुरैना स्थित डीजल इंजन कारखाना में वेबटेक कंपनी द्वारा निर्मित पहली लोकोमोटिव इंजन को गिनी गणराज्य के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिवान के जसौली में आयोजित जनसभा से हरी झंडी दिखाकर वर्चुअल तरीके से रवाना किया।
इस दौरान कंपनी परिसर में उपस्थित रेलवे के अधिकारियों और कंपनी के अधिकारियों में खुशी का माहौल था।
शुक्रवार को स्थानीय वेबटेक कंपनी परिसर में रेलवे विभाग के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहां बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रेलवे बोर्ड के एडिशनल सदस्य वीपी सिंह और अतिथियों में प्रबंधक मुख्य इंजीनियर रेलवे बोर्ड संजय सेंगल, मुख्य कार्यकारिणी निदेशक पंकज शर्मा, वेबटेक कंपनी के मुख्य प्रबंधक संदीप सेलोट, एडीआरएम अजय सिंह व वेबटेक के इस योजना के निदेशक गुंजन मल्होत्रा को सम्मानित किया गया।
सभी ने कंपनी एवं सिमांडू परियोजना से संबंधित अपने अपने विचार सभा में रखे। इस दौरान गिनी गणराज्य को भेजी जाने वाली इंजन को फूलमाला से सजाया गया था।
सुरक्षा व्यवस्था में रेल एसपी, एसडीओ निधी राज और एसडीपीओ नरेश पासवान मौजूद थे। निर्धारित समय पर सिवान के जसौली स्थित कार्यक्रम सभा से पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाया और तालपुरैना स्थित कारखाना से गिनी गणराज्य के लिए इंजन को रवाना किया।
इस संबंध में इस योजना के निदेशक गुंजन मल्होत्रा ने कहा कि गिनी गणराज्य से 143 इंजन निर्यात के लिए कंपनी परिसर में सिमांडू प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है। इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा पहले इंजन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।
गिनी गणराज्य के लिए कोमा हुआ रवाना
मढ़ौरा के तालपुरैना स्थित वेबटेक डीजल इंजन कारखाना से गिनी गणराज्य के लिए 143 इंजन के निर्यात में पहली इंजन कोमा को पीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया। यह इंजन आगे पीछे दोनों तरफ से संचालित किया जा सकता है।
यह आधुनिक इंजन छोटी ट्रैक पर चलने वाली है। साथ ही यह 4500 एचपी पावर क्षमता के होने के कारण लंबी दूरी का संचालन होगा व लंबे समय तक खराब नहीं होगा। इस इंजन का सुरक्षित संचालन होगा।
मेक इन इंडिया की मिशाल बनेगी मढ़ौरा की डीजल इंजन फैक्ट्री : मोदी
सिवान के जसौली में शुक्रवार को आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मढ़ौरा के तालपुरैना में स्थित इस फैक्ट्री को कुछ लोगों ने पिछड़ा कहकर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव भेजकर छोड़ दिया था।
अब नयी फैक्ट्री बनने के बाद स्थानीय लोगों को रोजगार तो मिल ही रहा है, साथ ही भारत के कोने-कोने में यहां निर्मित इंजन से ट्रेनें चल रही है। अब इसी जगह पर बनी इंजन अफ्रीका के गिनी गणराज्य में चलेगी। यह बड़े खुशी की बात है कि यह फैक्ट्री सारण जिला का नाम अव्वल करेगा और यह फैक्ट्री विदेशों में इंजन निर्यात करके मेक इन इंडिया की अलग मिशाल बनेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।