Bihar: रिजर्वेशन नहीं मिलने पर जनरल बोगी में चढ़ा व्यक्ति, भीषण गर्मी और भीड़ से हुआ बेहाल; और फिर...
सारण के मढ़ौरा में गर्मी के कारण एक यात्री की ट्रेन में दबकर मौत हो गई। मिर्जापुर निवासी राजू कुमार मांझी आनंद विहार से लिच्छवी एक्सप्रेस में घर लौट रहे थे। जनरल बोगी में अत्यधिक गर्मी और भीड़ के कारण उनकी मृत्यु हो गई। आरपीएफ ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है।

संवाद सूत्र, मढ़ौरा (सारण)। बढ़ती हुई गर्मी में जहां आमजन पुरी तरह से त्रस्त है वही गर्मी के कारण ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोग की हालत बेहाल हो जा रही है और जीवन खतरे में पड़ जा रहा है।
मिर्जापुर निवासी राजू कुमार मांझी की आनंद बिहार से लिच्छवी ट्रेन से घर लौटने के दौरान जनरल बोगी में गर्मी व लोगों की भीड़ से दबकर मौत हो गयी।
बुधवार की संध्या आरपीएफ ने स्वजनों से संपर्क किया और सभी तरह के जरुरी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया। मृतक के एक मात्र भाई राहुल मांझी, पत्नी पुष्पा देवी व दो बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल था।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मिर्जापुर निवासी लालबाबू मांझी के 42 वर्षीय पुत्र विजय कुमार मांझी एक सप्ताह पूर्व घर से कमाने के लिए आनंद बिहार गये थे।
फैक्ट्री में काम नहीं मिलने के कारण मंगलवार को पुनः घर के लिए लिच्छवी ट्रेन पकड़ लिये। रिजर्वेशन नहीं मिलने के कारण जनरल बोगी में यात्रा करने लगे।
मृतक के भाई राहुल मांझी ने बताया कि से पहले तक उनके भाई से बात हुई है। वे गर्मी से बेहाल थे और ट्रेन में भीड़ से दबे हुए थे। ट्रेन निर्धारित समय से छपरा जंक्शन पहुंची जहां, से दोपहर करीब तीन बजे के बाद आरपीएफ ने फोन से घटना की सूचना दी।
उसके बाद हमलोग जीआरपी थाना पहुंचे एवं सभी तरह के कागजी कार्रवाई पूरी की गई। इस दौरान स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि कमलेश प्रसाद ने सहयोग किया तो देर रात शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।