Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saran News: जलालपुर में बनेगा आधुनिक डेयरी प्लांट, नीतीश सरकार ट्रांसफर करेगी 15.5 एकड़ जमीन

    सारण जिले के जलालपुर में एक आधुनिक डेयरी प्लांट की स्थापना का मार्ग खुल गया है। राज्य सरकार ने 15.5 एकड़ जमीन पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग को मुफ्त में देने का निर्णय लिया है। इस प्लांट से दुग्ध उत्पादन बढ़ेगा किसानों की आय में वृद्धि होगी और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। यह परियोजना बिहार को डेयरी उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

    By rajeev kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 26 Aug 2025 03:27 PM (IST)
    Hero Image
    जलालपुर में बनेगा आधुनिक डेयरी प्लांट, नीतीश सरकार ट्रांसफर करेगी 15.5 एकड़ जमीन

    जागरण संवाददाता, छपरा। सारण जिले के जलालपुर प्रखंड अंतर्गत बंगरा मौजा में एक आधुनिक और निर्यातोन्मुखी (एक्सपोर्ट ओरिएंटेड) डेयरी प्लांट की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया है। राज्य मंत्री परिषद की बैठक में मंगलवार को इस परियोजना के लिए 15.5 एकड़ भूमि निःशुल्क और स्थायी रूप से पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया गया। यह जमीन पहले शिक्षा विभाग के स्वामित्व में थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला प्रशासन, सारण ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए उपयुक्त जमीन की पहचान कर प्रस्ताव विभाग को भेजा था। प्रस्ताव पर विचार के बाद राज्य मंत्रिमंडल ने इसे स्वीकृति प्रदान कर दी। अब जल्द ही जलालपुर में आधुनिक डेयरी प्लांट के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।

    डेयरी उद्योग को मिलेगा नया आयाम

    जानकारों के अनुसार, इस डेयरी प्लांट के निर्माण से न केवल जिले में दुग्ध उत्पादन और उसकी गुणवत्ता में वृद्धि होगी, बल्कि यह किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने में भी सहायक होगा। निर्यातोन्मुखी होने के कारण यहां उत्पादित दूध और डेयरी उत्पादों की आपूर्ति देश-विदेश के बाजारों में की जा सकेगी। इससे सारण समेत पूरे बिहार को आर्थिक मजबूती मिलेगी।

    रोजगार और किसानों को लाभ

    स्थानीय स्तर पर इस परियोजना से हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना जताई जा रही है। डेयरी संचालन, पैकेजिंग, विपणन, परिवहन और सहायक सेवाओं में बड़े पैमाने पर लोगों को काम मिलेगा।

    किसानों और दुग्ध उत्पादकों को उनके दूध का उचित मूल्य प्राप्त होगा, वहीं उपभोक्ताओं को शुद्ध और मानकीकृत डेयरी उत्पाद आसानी से मिलेंगे। इस परियोजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।

    आगे की राह

    राज्य सरकार का मानना है कि इस तरह की परियोजनाओं से बिहार को डेयरी उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ इसे देश के अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल किया जा सकता है। जलालपुर में बनने वाला यह डेयरी प्लांट सारण जिले के लिए विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

    अब उम्मीद है कि भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा और आने वाले वर्षों में यह डेयरी प्लांट क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा। बताते चले कि वर्तमान समय में सारण जिले में कोई भी बड़ा डेरी प्लांट अभी तक संचालित नहीं है।