बिहार के इस शहर में बनेगा इंटरनेशनल लेवल का बस स्टैंड, DM ने निकाला टेंडर; 19.72 करोड़ रुपये लागत
छपरा शहर को जल्द ही 19.72 करोड़ की लागत से एक अत्याधुनिक बस स्टैंड मिलने वाला है। जिला पदाधिकारी अमन समीर ने निर्माण कार्य के लिए निविदा जारी कर दी है। यह बस स्टैंड रतनपुरा मौजा में पांच एकड़ भूमि पर बनेगा जहाँ यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे शहर की यातायात व्यवस्था सुधरेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

जागरण संवाददाता, छपरा। शहरवासियों को जल्द ही एक अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय बस स्टैंड की सौगात मिलने जा रही है। इस महत्वपूर्ण परियोजना का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, और अब इसके लिए ठोस कदम उठाए गए हैं।
जिला पदाधिकारी अमन समीर द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद 19.72 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य हेतु निविदा जारी कर दी गई है। अब शीघ्र ही शिलान्यास की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी।
यह अत्याधुनिक बस टर्मिनल छपरा सदर प्रखंड के करिंगा पंचायत अंतर्गत रतनपुरा मौजा में स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए पांच एकड़ भूमि चिह्नित की गई है।
इस परियोजना का क्रियान्वयन जिला परिषद द्वारा किया जाएगा। प्रस्तावित बस स्टैंड से न केवल अंतरजिला, बल्कि अंतरराज्यीय बसों का भी संचालन किया जाएगा, जिससे छपरा एक क्षेत्रीय ट्रांजिट हब के रूप में उभर कर सामने आएगा।
इस बस स्टैंड में यात्रियों के लिए अत्याधुनिक प्रतीक्षालय, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, टिकट काउंटर, पार्किंग स्थल, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, सीसीटीवी कैमरा से युक्त सुरक्षा प्रणाली, फूड कोर्ट, एटीएम एवं ई-रिक्शा स्टाप जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इन सुविधाओं के माध्यम से यात्रियों को आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा अनुभव प्राप्त होगा।
इस परियोजना से न केवल छपरा शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे। निर्माण कार्य में स्थानीय श्रमिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, जिससे क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।
डीएम की सख्त निगरानी में परियोजना
जिला पदाधिकारी अमन समीर स्वयं इस परियोजना की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि निर्माण कार्य को समयबद्ध एवं उच्च गुणवत्ता के साथ संपन्न किया जाए। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि पूरी प्रक्रिया नियमों एवं पारदर्शिता के तहत हो।
इस परियोजना का मूर्त रूप लेने से छपरा शहर को आधुनिक परिवहन की दिशा में एक नई पहचान मिलेगी और यह पूरे सारण प्रमंडल के लिए एक मॉडल के रूप में स्थापित होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।