Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saran News: मशरक में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार, शिकायत के बाद भी प्रशासन बेखबर

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 11:09 AM (IST)

    मशरक नगर पंचायत के वार्ड 3 में सड़क निर्माण में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है। आरोप है कि सड़क की ढलाई में मानकों का उल्लंघन किया गया है जिससे सड़क की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मुख्य पार्षद ने जांच का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    मशरक नगर पंचायत में सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता। फोटो जागरण

    संवाद सूत्र मशरक (सारण)। नगर पंचायत मशरक वार्ड तीन में हो रहे सड़क निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं।

    वार्ड संख्या तीन हरी मोड़ से मालिक घाट तक बनी सड़क में निर्धारित मापदंडों का घोर उल्लंघन किया गया है, जहां सड़क की ढलाई 6 इंच होनी चाहिए थी, वहां मात्र दो इंच की ढलाई कर निर्माण कार्य को पूरा दिखा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोग हरेंद्र बैठा, मीर हसन राय, रईस राय, साबिर हुसैन, संतोष साह आदि का कहना है कि घटिया निर्माण कार्य के कारण कुछ ही महीनों में सड़क टूटने की संभावना है।

    शिकायतों के बावजूद न तो निर्माण कार्य रोका गया और न ही जांच की कोई पहल की गई। मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में जितनी भी सड़कें बनी हैं, सभी में मात्र दो इंच की ही ढलाई की गई है। यह जनवित्तीय संसाधनों की खुली लूट है। विभाग को संज्ञान लेकर गंभीरता से जांच करनी चाहिए।

    वहीं इस मामले में मुख्य पार्षद सोहन महतो ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।

    हालांकि, स्थानीय लोगों का आरोप है कि बार-बार शिकायत किए जाने के बावजूद कार्यपालक पदाधिकारी की ओर से अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।

    लोजपा आर के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि उन्होंने इस संदर्भ में कई बार जिलाधिकारी और एसडीओ को लिखित शिकायत दी, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।

    इस मामले में जब वार्ड पार्षद देवंती देवी से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराया गया है। उसके निर्माण कार्य को लेकर लोकल स्तर पर राजनीति की जा रही है।