बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी, विदेश में नौकरी का सुनहरा मौका; 150000 रुपये मिलेगी सैलरी
छपरा के युवाओं के लिए इजराइल में नौकरी का सुनहरा अवसर है। श्रम संसाधन विभाग 5000 दिव्यांग देखभालकर्ताओं की भर्ती कर रहा है जिसमें डेढ़ लाख रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। 25 से 45 वर्ष की आयु के 10वीं पास उम्मीदवार 5 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती दो साल के अनुबंध पर आधारित है और मुफ्त भोजन और आवास की सुविधा भी उपलब्ध है।

जागरण संवाददाता, छपरा। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के अधीन अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा ने युवाओं को विदेश में काम करने का सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया है। इजराइल में घर आधारित दिव्यांग व्यक्तियों के देखभालकर्ता पद के लिए कुल 5000 पदों पर बहाली निकाली गई है।
चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह डेढ़ लाख रुपये से अधिक वेतन मिलेगा। साथ ही मुफ्त भोजन और आवास की सुविधा भी दी जाएगी। यह नौकरी दो साल के अनुबंध पर आधारित होगी, जिसे आगे भी बढ़ाया जा सकेगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
नियोजन पदाधिकारी के अनुसार, आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 25 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास निर्धारित की गई है। इसके अलावा, अंग्रेजी भाषा का सामान्य ज्ञान जरूरी होगा।
अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 4 फीट 11 इंच तथा वजन 45 किलोग्राम या उससे अधिक होना चाहिए। देखभाल कर्मी पद के लिए दो तरह की योग्यताएं मान्य होंगी।
- पहले विकल्प के तहत अभ्यर्थी के पास नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, नर्स सहायक या दाई का डिप्लोमा या कम से कम 990 घंटे का देखभाल प्रशिक्षण कोर्स का प्रमाणपत्र होना चाहिए।
- दूसरे विकल्प में सामान्य ड्यूटी सहायक (जीडीए), सहायक नर्स मिडवाइफरी (एएनएम), सामान्य नर्सिंग एवं मिडवाइफरी (जीएनएम) या बीएससी नर्सिंग अथवा पोस्ट बीएससी नर्सिंग की डिग्री मान्य होगी।
इच्छुक अभ्यर्थी पांच अगस्त तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा से संपर्क कर सकते हैं। कार्यालय बाजार समिति, साधा, प्राचीन मनोकामना हनुमान मंदिर के पास, काजरिया टाइल्स के ठीक सामने, प्रेम नगर, छपरा (सारण) में स्थित है।
कार्यालय सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक खुला रहेगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 06152-273703 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।