Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों को राहत, गाजियाबाद स्टेशन पर अब 5 मिनट का स्टॉपेज

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 05:12 PM (IST)

    त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने गाजियाबाद स्टेशन पर 13 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का ठहराव 2 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट कर दिया है। इससे यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने और उतरने के लिए अधिक समय मिलेगा। यह सुविधा कई महत्वपूर्ण रूटों पर चलने वाली ट्रेनों के लिए उपलब्ध होगी जिससे यात्रियों को त्योहारों में बड़ी राहत मिलेगी।

    Hero Image
    पूजा स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों को राहत, गाजियाबाद स्टेशन पर अब पांच मिनट का ठहराव

    संवाद सूत्र, नयागांव। त्योहारों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गाजियाबाद स्टेशन पर 13 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का ठहराव दो मिनट से बढ़ाकर पांच मिनट कर दिया है। अब यात्रियों को चढ़ने और उतरने के लिए अधिक समय मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन ट्रेनों के यात्रियों को मिलेगा लाभ

    • आनंद विहार टर्मिनस-पाटलिपुत्र (04096/04495)
    • हजरत निजामुद्दीन-पटना (04094/04093)
    • आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर (04458/04457)
    • नई दिल्ली-धनबाद (04456/04455)
    • नई दिल्ली-हावड़ा (04452/04451)
    • नई दिल्ली-मानसी (04454/04453)
    • नई दिल्ली-दरभंगा (04450/04449)
    • नई दिल्ली-हसनपुर रोड (04098/04097)
    • आनंद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी (04016/04415)
    • दिल्ली-सीतामढ़ी (04010/04009)
    • आनंद विहार टर्मिनस-जोगबनी (04008/04007)
    • आनंद विहार टर्मिनस-पूर्णिया कोर्ट (05580/05579)
    • आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा (05576/05575)

    रेलवे अधिकारियों का कहना है कि गाजियाबाद जैसे प्रमुख स्टेशन पर अतिरिक्त समय मिलने से त्योहारों के दौरान यात्रियों को सुविधा और भीड़ प्रबंधन में सहूलियत होगी।

    नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का विशेष इंतजाम

    नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए मैहर स्टेशन पर पांच जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव देने का निर्णय लिया है। अब श्रद्धालुओं को मैहर पहुंचने में और अधिक सुविधा मिलेगी।

    पूर्व मध्य रेलवे के केसीपीआरओ सरस्वतीचंद्र ने बताया कि मुजफ्फरपुर से 22 सितंबर से 29 सितंबर तक चलने वाली 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस मैहर में सुबह 11:40 बजे पहुंचेगी और 11:45 बजे प्रस्थान करेगी, जबकि वलसाड से 27 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलने वाली 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस दोपहर 3:05 बजे पहुंचेगी और 3:10 बजे आगे बढ़ेगी।

    इसी तरह धनबाद से 22 सितंबर से 6 अक्टूबर तक चलने वाली 11046 धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस रात 10:25 बजे मैहर पहुंचेगी और 10:30 बजे रवाना होगी, वहीं कोल्हापुर से 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलने वाली 11045 कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस शाम 5:20 बजे पहुंचेगी और 5:25 बजे प्रस्थान करेगी।

    लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 सितंबर से 29 सितंबर तक चलने वाली 15268 एलटीटी-रक्सौल एक्सप्रेस सुबह 10:40 बजे पहुंचेगी और 10:45 बजे रवाना होगी, जबकि रक्सौल से 27 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलने वाली 15267 रक्सौल-एलटीटी एक्सप्रेस 11:20 बजे पहुंचेगी और 11:30 बजे आगे बढ़ेगी।

    पूर्णा जंक्शन से 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली 17610 पूर्णा-पटना एक्सप्रेस सुबह 10:40 बजे पहुंचेगी और 10:45 बजे रवाना होगी, वहीं पटना से 27 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलने वाली 17609 पटना-पूर्णा एक्सप्रेस शाम 5:15 बजे पहुंचेगी और 5:20 बजे प्रस्थान करेगी।

    इसके अलावा बांद्रा टर्मिनस से 22 सितंबर से 29 सितंबर तक चलने वाली 22971 बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस दोपहर 3:05 बजे पहुंचेगी और 3:10 बजे आगे बढ़ेगी, जबकि पटना से 24 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलने वाली 22972 पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस सुबह 8:15 बजे पहुंचेगी और 8:20 बजे रवाना होगी।

    रेलवे प्रशासन ने बताया कि यह अस्थायी व्यवस्था केवल नवरात्रि मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर की गई है, ताकि बड़ी संख्या में आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।