छपरा-हाजीपुर फोरलेन परियोजना: भुगतान नहीं मिलने पर स्थानीय संवेदकों का प्रदर्शन, DM-SP को भेजा लेटर
छपरा-हाजीपुर फोरलेन निर्माण परियोजना में कार्यरत स्थानीय संवेदकों ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि मधुकान प्रोजेक्ट लिमिटेड के माध्यम से किए गए कार्यों के लिए लगभग 30 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया गया है। संवेदकों ने चेतावनी दी कि भुगतान सुनिश्चित किए बिना नई एजेंसी को काम सौंपने पर वे आंदोलन करेंगे क्योंकि कई आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।

जागरण टीम, नयागांव/दिघवारा (सारण)। छपरा-हाजीपुर फोरलेन निर्माण परियोजना में कार्यरत स्थानीय संवेदकों ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर बुधवार को जोरदार विरोध दर्ज कराया। संवेदकों ने परियोजना प्रबंधक छपरा, जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक को पत्र भेजकर कहा कि जब तक उनकी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जाता, तब तक नई एजेंसी से काम शुरू न कराया जाए।
संवेदकों ने बताया कि मधुकान प्रोजेक्ट लिमिटेड के माध्यम से पिछले दो वर्षों में फोरलेन निर्माण के तहत मटेरियल सप्लाई, मशीनरी सप्लाई, सिविल वर्क और लेबर कांट्रैक्ट में स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर कार्य कराए गए।
कंपनी ने अपनी सहयोगी कंपनियों- अनबार्न इन्फ्राटेक प्राइवेट एलएलपी और धनलक्ष्मी श्रीनिवासन बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिये इन कामों को संपन्न कराया।
संवेदकों का आरोप है कि करीब 30 करोड़ रुपये का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। कंपनी ने पूर्व में आश्वासन दिया था कि 75 प्रतिशत कार्य पूरा होने पर राशि जारी की जाएगी, लेकिन अब 90 प्रतिशत से अधिक काम होने के बावजूद भी उन्हें उनका हक नहीं मिला है।
उधर, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने मधुकान प्रोजेक्ट लिमिटेड को निलंबित कर दिया है और नई एजेंसी के चयन की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में स्थानीय संवेदकों की आशंका है कि यदि नई कंपनी को सीधे काम सौंप दिया गया, तो उनका बकाया राशि अटक सकती है।
पत्र में कहा गया है कि भुगतान न होने के कारण कई संवेदक गहरे आर्थिक संकट में हैं। कई लोगों ने ब्याज पर कर्ज लेकर काम कराया था, जिसके चलते अब उनकी स्थिति भुखमरी और आत्महत्या जैसे हालात तक पहुंच चुकी है।
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि बकाया भुगतान सुनिश्चित किए बिना नई एजेंसी को काम शुरू कराया गया, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे।
मुख्य रूप से रौशन कुमार, राजीव रंजन सिंह, आनंद राठौर, नवदीप सिंह, भोला सिंह, अतुल कुमार, राजू तिवारी, टुनटुन सिंह समेत कई संवेदक इस विरोध में शामिल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।