Chapra News: छपरा के लोगों को जलजमाव की समस्या से मिलेगी निजात, नगर निगम ने बनाया धांसू प्लान
छपरा नगर निगम ने मानसून में जलजमाव से निपटने के लिए विशेष योजना बनाई है। शहर को जलजमाव से मुक्त करने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) का गठन किया गया है जो 24 घंटे काम करेगी। 35 वार्डों को चार जोन में बांटकर क्यूआरटी टीमें बनाई गई हैं जिनमें सफाई निरीक्षक पंप ऑपरेटर और कामगार शामिल हैं।
जागरण संवाददाता, छपरा। छपरा नगर निगम मानसून के कारण होने वाले बरसात एवं शहर में जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए एक विशेष योजना बनाई है।
बरसात के बाद शहर में होने वाले जल जमाव को खत्म करने के लिए क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया है। यह टीम 24 घंटे काम करेगी और जलजमाव की शिकायत मिलने पर तुरंत हरकत में आएगी और जलनिकासी की व्यवस्था करेगी।
नगर निगम के नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय ने क्यूआरटी टीम गठित किया है। यह टीम पांच -छह घंटे में शहर से जलजमाव खत्म करेगी।
जल जमाव की समस्या से निजात हेतु 35 वार्ड को चार जोन में क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) गठित किया गया है। एक टीम में प्रभारी सफाई निरीक्षक,पंप ऑपरेटर, चालक एवं चार कामगार की तैनात किया गया है,इसके साथ ही एक प्रभारी पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।
नगर निगम में 35 वार्ड को चार जोन में बांट बना चार क्यूआररटी टीम
वार्ड -1-11:
- चंद्रमोहन यादव, प्रभारी सफाई निरीक्षक, मो.-9229517577
- प्रदीप कुमार चौधरी, पंप आपरेटर, मो.-6299597833
- सुरेश माझी, ड्राइवर, मो.-7352773651
- उदेश कुमार, लेबर
- दिनेश रविदास, लेबर
- कर्ण कुमार, लेबर
- अनुप कुमार, लेबर
- वरीय पदाधिकारी -सुमित कुमार, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी, मो.-8789685420
वार्ड -12-22:
- संजय राम, प्रभारी सफाई निरीक्षक, मो.-7033256848
- अभिषेक कुमार, पंप आपरेटर, मो0-8709805638
- भरत प्रसाद, ड्राइवर, मो.-7979917272
- सुलेन्द्र राम, लेबर
- अमरनाथ बासफोर, लेबर
- नन्हे राम, लेबर
- शिवकुमार राम, लेबर
- वरीय पदाधिकारी -अरविंद कुमार, नगर प्रबंधक, मो.-9304125321
वार्ड-23-34:
- असगर अली, मो.-9097972722
- पप्पू कुमार, पंप आपरेटर, मो.-7858031104
- लक्ष्मण राम, ड्राइवर, मो.-8294333925
- मुन्ना राम, लेबर
- गुड्डू राम, लेबर
- विजय राम, लेबर
- सिकंदर कुमार, लेबर
- वरीय पदाधिकारी -संजीव कुमार मिश्रा, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी, मो.-8540046951
वार्ड -35-45:
- सुमित कुमार, प्रभारी सफाई निरीक्षक, मो.-6203190486
- देवनाथ, पंप आपरेटर, मो.-9852439347
- बिरेन्द्र राम, ड्राइवर, मो.-8084588119
- अरूण कुमार, लेबर
- गुलशन कुमार, लेबर
- धीरज कुमार, लेबर
- सुमित कुमार, लेबर
- वरीय पदाधिकारी -वेद प्रकाश वर्णवाल, नगर प्रबंधक, मो.-8539052665
जलजमाव खत्म करने को ले जोन वार गठित क्यूआरटी टीम को करने होंगे ये काम:-
क्यूआरटी टीम का प्रत्येक सदस्य अलर्ट मोड में रहेंगें एवं आपात की स्थिति में जब भी बुलाया जाएगा उपस्थित होकर दिए गए निर्देश का पालन करेंगें।
- जल-जमाव की समस्या के समाधान हेतु कंट्रोल रूम / वरीय पदाधिकारी से सूचना मिलने के पांच -छह घंटे के अंदर अनुपालन करते हुए कंट्रोल रूम को अवगत करा देंगे।
- यदि क्यूआरटी का कोई लेबर अनुपस्थित रहता है तो सफाई एजेंसी (आकांक्षा इंटरप्राईजेज सह शुभांगी श्री) का दायित्व होगा कि वो अनुपस्थित कर्मी के बदले नए कर्मी की प्रतिनियुक्ति करें।
- जल जमाव की सूचना मिलने पर जल जमाव वाले स्थान पर पम्प ले जाने हेतु ट्रैक्टर, जेसीबी एवं ड्रेन कटर आदि की व्यवस्था सफाई एजेंसी,आकांक्षा इंटरप्राईजेज द्वारा किया जाएगा।
- सभी प्रभारी सफाई निरीक्षक संबंधित वार्ड के जमादार/सुपरवाइजर से भी काम लेना सुनिश्चित करेंगे।
- किसी भी मुख्य पथ पर जल जमाव / कचरा हटाने के साथ ही चूना / ब्लीचिंग के छिड़काव की जिम्मेवारी प्रभारी सफाई निरीक्षक की होगी। सफाई एजेन्सी इसमें सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करेगी।
- उपरोक्त के अतिरिक्त सफाई एजेन्सी द्वारा कृत कार्य का दिन/रात्रि में अनुश्रवण की जिम्मेवारी प्रभारी सफाई निरीक्षक की होगी।
- क्यूआरटी टीम का कर्तव्य होगा कि वरीय पदाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश का अनुपालन तत्काल करना सुनिश्चित करेंगे।
- अगर कंट्रोल रूम/वरीय पदाधिकारी द्वारा सूचित स्थल पर कार्य ससमय नहीं की जाती है और वरीय पदाधिकारी द्वारा प्रतिकूल प्रतिवेदित किया जाता है तो संबंधित कर्मी पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।