छपरा के मरीजों को मिलेगी राहत! सदर अस्पताल को मिलीं दो अत्याधुनिक एम्बुलेंस
Saran News छपरा सदर अस्पताल में एम्बुलेंस सेवाओं का विस्तार किया गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने अस्पताल को दो नई एम्बुलेंस सौंपी हैं जिससे कुल आठ एम ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, छपरा। छपरा सदर अस्पताल की एम्बुलेंस सेवाओं में महत्वपूर्ण विस्तार हुआ है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने अस्पताल को दो अतिरिक्त, अत्याधुनिक एम्बुलेंस सौंपी हैं, जिससे अब यहां कुल आठ सरकारी एम्बुलेंस मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध होंगी।
यह कदम विशेष रूप से उन मरीजों के लिए राहत लेकर आया है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जाता है।
मंगलवार को, जेनप्लस के सौजन्य से, एम्बुलेंस समन्वयक पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह इन दोनों नई एम्बुलेंस को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने औपचारिक रूप से अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद को ये एम्बुलेंस सौंपीं।
अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि ये दोनों नई एम्बुलेंस अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से सुसज्जित हैं।
उन्होंने कहा कि इन एम्बुलेंस में आपातकालीन स्थिति में मरीज को दी जाने वाली सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहेंगी। इसके अतिरिक्त, गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए अत्याधुनिक उपकरण भी लगे हुए हैं।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन नई एम्बुलेंस में एक इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) भी तैनात रहेगा। यह ईएमटी मरीज को गंतव्य तक पहुंचने तक उसकी आवश्यक देखभाल करेगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि रास्ते में भी मरीज को निरंतर चिकित्सा सहायता मिलती रहे।
एम्बुलेंस सेवाओं में यह वृद्धि छपरा सदर अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को और बेहतर बनाएगी, खासकर आपातकालीन और रेफरल मामलों में।
अत्याधुनिक उपकरणों और प्रशिक्षित कर्मियों की उपलब्धता से मरीजों को समय पर और प्रभावी चिकित्सा सहायता मिलने की संभावना बढ़ जाएगी, जिससे उनके स्वास्थ्य परिणाम में सुधार होगा।
इस मौके पर सदर अस्पताल के लेखापाल बंटी कुमार रजक, फार्मासिस्ट दिनेश प्रजापति, संदीप कुमार सिंह सहित अन्य स्वस्थ्यकर्मी मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।