Saran News: देवर ने भाभी को खिलाई आइसक्रीम, पति हुआ आगबबूला और चाकू से गोदकर कर दी हत्या
सारण के परसा थाना क्षेत्र के मारर गांव में एक भाई ने दूसरे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक सोनू दीना साह का 17 वर्षीय पुत्र था। आरोपी सन्नी की शादी पांच दिन पहले ही हुई थी। बहस के बाद सन्नी ने सोनू पर चाकू से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
जागरण टीम, छपरा/परसा। जिले के परसा थाना क्षेत्र के मारर गांव में एक अत्यंत दुखद घटना सामने आई है, जहां एक सगे भाई ने अपने छोटे भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
यह घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है। मृतक की पहचान मारर गांव निवासी दीना साह के 17 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है। वह दीना साह का सबसे छोटा पुत्र था।
आरोपी भाई सन्नी, सोनू का बड़ा भाई है। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेज दी। इधर भाई की हत्या के मामले में फरार हुए युवक की धरपकड़ के लिए छापेमारी पुलिस कर रही है।
छपरा सदर अस्पताल में मृतक के पिता दीना साह ने बताया कि पांच दिन पूर्व ही उनके बड़े बेटे सन्नी की शादी सोनपुर में संपन्न हुई थी। घर में नई बहू के आने से खुशियों का माहौल था।
रविवार दोपहर में अचानक सन्नी और सोनू के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। घर के सदस्यों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन सन्नी कहीं से चाकू लेकर आया और सोनू को दौड़ाकर उसके सीने में बाईं ओर चाकू घोंप दिया।
चाकू मारने के बाद सन्नी मौके से फरार हो गया। सोनू की मां मालती देवी ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए और घायल सोनू को तुरंत पीएचसी ले जाया गया। पीएचसी में उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन दुखद रूप से सोनू ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी सन्नी की तलाश जारी है। मृतक की मां ने बताया कि सोनू अपनी भाभी को आइसक्रीम खाने के लिये दिया। यह बात सन्नी को नागवार गुजरी और उसने चाकू मारकर सोनू की हत्या कर दी। इस संबंध में परसा थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।