Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार के इस जिले में 81 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता खतरे में, कैंसिल होगा रजिस्ट्रेशन

    Updated: Fri, 30 May 2025 03:27 PM (IST)

    सारण जिले के 81 निजी स्कूलों की मान्यता खतरे में है क्योंकि वे यू-डायस पोर्टल पर छात्रों का डेटा अपलोड करने में विफल रहे हैं। शिक्षा विभाग इन स्कूलों ...और पढ़ें

    Hero Image
    सारण में 81 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता खतरे में, कैंसिल होगा रजिस्ट्रेशन

    जागरण संवाददाता, छपरा। सारण जिले के 20 प्रखंडों में स्थित 81 निजी विद्यालयों की मान्यता खतरे में आ गई है। शिक्षा विभाग इन निजी विद्यालयों की प्रस्वीकृति रद कर यू-डायस कोड बंद करने की कार्रवाई आरंभ करने जा रहा है। यहां निजी स्कूलों की ओर से यू डायस पोर्टल पर डाटा अपलोड करने को लेकर कोताही बरती जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्कूलों को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा अभियान) प्रियंका रानी ने विद्यालयों को अविलंब स्टूडेंट प्रोफाइल में बच्चों का ब्यौरा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। निर्धारित समय में बच्चों का डाटा डायस पर अपलोड नहीं होने पर कार्रवाई की बात कही गई है।

    शैक्षणिक सत्र-2024-25 के लिए यू डायस पर बच्चों का डाटा अपलोड करने का काम किया जा रहा है। बार-बार निर्देश देने बाद भी पोर्टल पर स्कूल में नामांकित बच्चों का प्रोफाइल अपलोड नहीं किया गया है। यू डायस पर हर साल स्कूलों को पूरा ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड करना जरूरी होता है। यू डायस के माध्यम से पता चलता है कि स्कूलों में क्या कमी है। इसके अनुसार ही शिक्षा बजट तैयार किया जाता है।

    स्टूडेंट प्रोफाइल में बच्चों का ब्यौरा अपलोड करना जरूरी है। डाटा अपलोड नहीं होने की स्थिति में बच्चे सरकारी योजनाओं के लाभ पाने से वंचित हो सकते हैं। यू डायस में स्कूल की स्थिति, मूलभूत सुविधाएं, शिक्षक प्रोफाइल व स्टूडेंट प्रोफाइल में जानकारी देनी होती है। यू-डायस के माध्यम से ही निजी स्कूलों का निबंधन भी किया जाता है।

    विभागीय अधिकारी ने कहा कि एचएम तय समय में बच्चों का ब्योरा यू डायस पर अपलोड करें। इस संबंध में प्रधानाध्यापक को भेजे नोटिस में कहा गया है कि बार-बार पत्र देने के बाद भी आपके द्वारा अपने बच्चों का डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जा रहा है। बच्चों के आंकड़ों की प्रविष्टि यू डायस 2024-25 के पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका हैं।

    उन सभी बच्चों का छात्र प्रोफाइल, (जीपी ईपी एफपी) नहीं होने पर बच्चों का पूर्ण आंकड़ा भारत सरकार के पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो सकेगा। छात्र प्रोफ़ाइल (जीपी ईपी एफपी) पूर्ण करते हुए प्रमाण-पत्र प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है।

    क्या है ई-शिक्षाकोष पोर्टल?

    ई-शिक्षाकोष पोर्टल छात्रों को शैक्षणिक योजनाओं का लाभ प्राप्त करने और शिक्षकों से जुड़ी तमाम जानकारी प्राप्त करने में सहायता करेगा। इसके अलावा शिक्षक एवं विधार्थियों का डाटा ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे।इस पोर्टल में शिक्षक एवं छात्र की ऑनलाइन निगरानी करने की सुविधा मिलती है।

    इन निजी विद्यालयों की मान्यता है खतरे में:

    विद्यालय का नाम लंबित प्रोफाइल
    मेधा पब्लिक स्कूल अमनौर 188
    पेटल्स इटरनल टेक्नो स्कूल 60
    सरस्वती ज्ञान मंदिर 150
    सुमन शिशु किंडर गार्टन सिरिसिया जगदेव 80
    भीखम सिंह सरस्वती शिशु मंदिर 170
    पैराडाइज़ पब्लिक स्कूल 145
    संत जलेश्वर अकादमी 70
    डीएवी पब्लिक स्कूल छपरा 66
    जागृति पब्लिक स्कूल 64
    आर.डी.एस. अकादमी 183
    सागर ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल 197
    विमला श्री अकादमी 174
    सेंट्रल पब्लिक स्कूल, पुकार काम्प्लेक्स 193
    एम.एस. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल 150
    वैल्यू टू हील 159
    अखंड ज्योति विद्यालय परसागढ़ 65
    डीसीपी स्कूल 105
    ज्ञानांजलि संस्कार अकादमी 134
    जेबी आदर्श पब्लिक स्कूल जामनी 70
    नेशनल पब्लिक स्कूल 57
    न्यू वीणा पब्लिक स्कूल 75
    शेरोन मिशन पब्लिक स्कूल 280
    यूएस चिल्ड्रेन एकेडमी इटाहारी 72
    बाल विकास विद्यालय 71
    माडर्न पब्लिक स्कूल 92
    संस्कारदीप इंटरनेशनल स्कूल 54
    बाल विकास विद्यालय 86
    ग्रीन पाठशाला, नूर नगर 60
    हाई मिशन पब्लिक स्कूल गम्हरिया 108
    मार्डन पब्लिक विद्यालय 130
    मदर टेरेसा इंग्लिश स्कूल 75
    राधाकृष्ण पब्लिक स्कूल कटेया 74
    कमलदेव प्रसाद यादव एच.एस. सोनबरसा 56
    पीएसजी गुरुकुल अकादमी 94
    रिद्धि सिद्धि सेंट्रल स्कूल 105
    रिवर वैली पब्लिक स्कूल 55
    जीसस मैरीज़ चिल्ड्रेन स्कूल 53
    लिटिल एंजल्स चिल्ड्रन स्कूल 106
    मारुति नंद अकादमी 63
    एस एसआई अकादमी 82
    द आइंस्टीन अकादमी 73
    आदर्श शिशु ज्ञान निकेतन 53
    दुर्गा अकादमी 78
    रिया संस्कार पब्लिक स्कूल, बंगारा 241
    एडी पब्लिक स्कूल 59
    बीआर सेंट्रल स्कूल 57
    बी.एस. गुरुकुल अकादमी 65
    इमैनुअल मिशन स्कूल खैरा 178
    केडी इंग्लिश स्कूल 60
    रामज्योतिय देवी पब्लिक स्कूल 145
    एस.बी पब्लिक स्कूल 137
    स्वामी विवेकानंद इंग्लिश स्कूल 111
    इंडियन इंग्लिश पब्लिक स्कूल 56
    माधुरी पब्लिक स्कूल 67
    राधा मेमोरियल पब्लिक स्कूल 169
    साईं चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल धनौती 85
    सरस्वती शिशु मंदिर, बकवा 90
    सेंट ज़ेवियर इंग्लिश स्कूल बकवा 129
    बिहार भारती पब्लिक स्कूल 105
    चंद्र ज्योति सेंट्रल स्कूल 84
    जनार्दन प्रसाद स्टूडेंट्स पैराडाइज़ 71
    लाइफ मेकर आवासीय विद्यालय 53
    एमए सरस्वती ज्ञान मंदिर 119
    न्यू इंडियन पब्लिक स्कूल 245
    न्यू इंडियन पब्लिक स्कूल 86
    न्यू प्रीवियस स्कूल 136
    आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मरार 75
    आर.पी.एस. सेंट्रल स्कूल सोन्हो 91
    एस.पी.एस. पब्लिक स्कूल 329
    एस. पयोनियर सेंट्रल स्कूल, मरार 147
    एस.बी.डी.पी.आर. कालेज भेल्दी 182
    सेंट मिशन इंटरनेशनल स्कूल, चेतन 57
    स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल परसा 215
    टैलेंट पब्लिक स्कूल कुआरी बीर 131
    आइडियल पब्लिक स्कूल सबलपुर हस्ती टोला 57
    राम सुंदरम दास महिला महाविद्यालय 207
    स्कूल ऑफ ग्लोबल एजुकेशन 93