Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाली विवाद में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापामारी

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 10:47 AM (IST)

    सारण के अमनौर में नाली के पानी को लेकर हुए विवाद में शैलेश गोस्वामी नामक एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    नाली विवाद में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या

    संवाद सूत्र, अमनौर (सारण)। अमनौर थाना क्षेत्र के मंगल बाजार गांव में गुरुवार की सुबह नाली और बरसाती पानी के बहाव को लेकर उत्पन्न हुए विवाद ने बड़ी घटना का रूप ले लिया। मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप धारण कर लिया और गांव के ही कुछ लोगों ने 50 वर्षीय शैलेश गोस्वामी को लाठी-डंडा व लोहे की राड से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक शैलेश गोस्वामी, स्वर्गीय हरिशंकर गोस्वामी का पुत्र था। वह टेंपो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। गुरुवार सुबह करीब आठ बजे गांव के लोगों से नाले व बरसाती पानी निकालने को लेकर उसकी कहासुनी हो गई।

    विवाद बढ़ते ही आरोपितों ने अचानक उस पर हमला बोल दिया। लाठी, डंडा और लोहे की राड से किए गए हमले में शैलेश गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने उसे बर्बरतापूर्वक तब तक पीटा जब तक उसकी जान नहीं चली गई।

    घटना की सूचना मिलते ही अमनौर के अपर थाना प्रभारी जयंत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर थाना लाया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कराई।

    थाना प्रभारी हेमंत कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। फिलहाल हमलावर फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली के पानी को लेकर विवाद अचानक उग्र रूप ले लिया। बरसात के दिनों में गांव की गलियों और रास्तों पर पानी भर जाने से आए दिन बहस और झगड़े होते रहते हैं। गुरुवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि जानलेवा हमला हो गया। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

    गांव के लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और प्रशासन से आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही गिरफ्तारी कर कानून के हवाले किया जाएगा।

    इस जघन्य घटना ने गांव में दहशत का माहौल बना दिया है। लोग अब भी सकते में हैं कि नाली और बरसात के पानी जैसी छोटी-सी बात पर एक परिवार का सहारा छिन गया। पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।