सारण:दोहरे हत्याकांड के आरोपी विजय सिंह ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण
चर्चित दोहरे हत्याकांड के आरोपित खैरा थाना क्षेत्र के रामनगर भादरिया निवासी सामा सिंह के पुत्र विजय सिंह ने पुलिस दबिश के बाद शुक्रवार को छपरा व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।

सारण में अपराधी ने किया आत्मसमर्पण
जागरण संवाददाता, छपरा । छपरा शहर के चर्चित दोहरे हत्याकांड के आरोपित खैरा थाना क्षेत्र के रामनगर भादरिया निवासी सामा सिंह के पुत्र विजय सिंह ने पुलिस दबिश के बाद शुक्रवार को छपरा व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस दोहरे हत्याकांड के मामले में पूछताछ के लिए विजय सिंह को रिमांड पर लेगी।
दोहरे हत्याकांड के एक नामजद आरोपित सहाजितपुर थाना क्षेत्र के छपिया निवासी स्वर्गीय रामदेव सिंह के पुत्र राजेन्द्र सिंह को पुलिस ने 12 जून को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड स्थित इनके घर से गिरफ्तार किया था। इसके बाद एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए एसआइटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी।
बताया जाता है कि छपरा शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमा नगर मुहल्ले में 27 मई की शाम को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोदरेज के शोरूम के मालिक एवं उमा नगर निवासी अमरेंद्र कुमार सिंह व उनके साथी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वे अपनी मोटरसाइकिल से पड़ोसी शंभू सिंह उर्फ मुखियाजी के साथ सलेमपुर स्थित दुकान बंद कर घर जा रहे थे। इसी दौरान गोली मारकर दोनों लोगों की हत्या कर दी गई थी।
इस हत्याकांड में अमरेंद्र सिंह की पत्नी रूचि कुमारी ने मुफस्सिल थाने(थाना कांड सं.-288/25, दिनांक-28.05.25) में प्राथमिकी कराकर साजितपुर थाना क्षेत्र के छपिया निवासी स्वर्गीय रामदेव सिंह के पुत्र राजेन्द्र सिंह और खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक निवासी विजय सिंह को नामजद किया था। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा था कि राजेंद्र सिंह एवं विजय सिंह ने घटना के कुछ दिन पहले उनके घर पर चढ़कर गाली गलौच करते हुए जान से मार देने की धमकी दी थी।
घटना के उद्भेदन के लिए गठित हुई थी एसआइटी
शहर से सटे हुए दोहरे हत्याकांड के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक डा.कुमार आशीष ने घटना के उद्भेदन के लिए एसआइटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन किया था, ताकि इस घटना में शामिल बदमाशों को पकड़ा जा सके। एसआइटी बदमाशों को गिरफ्तारी करने के लिए जिले के 40 से अधिक स्थानों पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर चुकी है। इसके साथ ही पुलिस भागलपुर में भी छापेमारी की थी। इसके बाद पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार प्रभाकर ने बताया कि आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।