Saran News: ब्यूटी पार्लर संचालिका टीचर संग हुई फरार, भागा-भागा पति पहुंचा थाने! कहा- मेरी पत्नी को...
सारण जिले के तरैया में एक ब्यूटी पार्लर संचालिका एक निजी स्कूल के शिक्षक के साथ फरार हो गई। महिला के पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने शिक्षक पर शादी का झांसा देकर पत्नी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब तक महिला की कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है।

संवाद सूत्र, तरैया (सारण)। सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के भलुआ शंकरडीह गांव में संचालित ब्यूटी पार्लर संचालिका निजी विद्यालय के शिक्षक के संग फरार हो गई है।
इस संबंध में ब्यूटी पार्लर संचालिका के पति ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसमें कहा गया है कि उनकी पत्नी मायके में रहकर ब्यूटी पार्लर का संचालन करती थी।
इसी बीच 29 मई को सौंदर्य प्रसाधन खरीदने छपरा गई थी। जब शाम तक वापस नहीं लौटी तो काफी खोजबीन हुई लेकिन उसका कहीं आता पता मालूम नहीं चला।
जिस स्कूल में पढ़ता था बच्चा, वहीं के टीचर संग फरार हुई पत्नी
इसी दौरान यह मालूम चला कि जिस निजी विद्यालय में उनका पुत्र पढ़ता था। उसी विद्यालय के शिक्षक बक्सर (डुमरांव) जिले के सुमित्रा कॉलेज रोड निवासी चंदन कुमार तिवारी शादी का झांसा देकर उनकी पत्नी को बहला फुसला कर अपहरण कर लिया है। उधर, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।