Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छपरा के मां दुर्गा इंटर प्राइजेज के गोदाम पर सेल्स टैक्स का छापा, 100 करोबारी रडार पर

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 10:36 PM (IST)

    छपरा के मां दुर्गा इंटर प्राइजेज के गोदाम पर सेल्स टैक्स का छापा 100 करोबारी रडार पर। ...और पढ़ें

    Hero Image
    छपरा के मां दुर्गा इंटर प्राइजेज के गोदाम पर सेल्स टैक्स का छापा, 100 करोबारी रडार पर

    छपरा के मां दुर्गा इंटर प्राइजेज के गोदाम पर सेल्स टैक्स का छापा, 100 करोबारी रडार पर

    जागरण संवाददाता, छपरा : छपरा के रामनगर बाइपास स्थित एफएमसीजी (फास्ट मूविंग कंस्यूमर गुड़स) के व्यवसायी मां दुर्गा इंटर प्राईजेज के गोदाम पर टैक्स चोरी के मामले में सेल्स टैक्स द्वारा छापेमारी की गई। इसके बाद अन्य कारोबारियों में हड़कंप मच गया। उक्त कारोबारी पर एक साल से टैक्स चोरी करने का आरोप है। इनके द्वारा कर का भुगतान लगभग 100 प्रतिशत इनपुट क्रेडिट के माध्यम से किया गया है। जबकि इनका सलाना टर्नओभवर छह करोड से अधिक है। राज्य कर उपायुक्त हरेंद्र कुमार मांझी ने बताया कि सारण जिले में एक सौ बडे व्यवसायियों विभिन्न सेंक्टर, सीमेट, छड़, खाद्यान, तेल, एफएमजी संवेदक आदि को चिन्हित किया गया है। इनके द्वारा 100 प्रतिशत कर का भुगतान आइटीसी से किया जा रहा है। आज हुए छापेमारी में एक करोड़ 64 लाख 73 हजार 653 रुपये का स्टाक भौतिक रूप से नहीं पाया गया, जिस पर कार्रवाई के लिए दंड निर्धारित किया जा रहा है। उन्हाेने बताया कि इनपुट टैक्स क्रेडिट दिखाकर टैक्स चोरी की जा रही थी। छापेमारी में राज्य कर सहायक आयुक्त संतोष कुमार, कुमार नयन, पवन कुमार आदि शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें