Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूपेश सिंह का शव गांव में पहुंचते ही मचा कोहराम

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jan 2021 11:18 PM (IST)

    जलालपुर। इंडिगो एयरलाइंस के एयरपोर्ट प्रबंधक रुपेश सिंह का पार्थिव शरीर बुधवार की भोर में उनके पैतृक आवास संवरी बक्शी जी पहुंचा। शव पहुंचते ही चारों ओ ...और पढ़ें

    Hero Image
    रूपेश सिंह का शव गांव में पहुंचते ही मचा कोहराम

    जलालपुर। इंडिगो एयरलाइंस के एयरपोर्ट प्रबंधक रुपेश सिंह का पार्थिव शरीर बुधवार की भोर में उनके पैतृक आवास संवरी बक्शी जी पहुंचा। शव पहुंचते ही चारों ओर कोहराम मच गया। घर वाले तो घर वाले ही हैं, बाहर वाले भी रोते नजर आ रहे थे। पिता शिवजी सिंह बार बार बेहोश हो रहे थे।बडे भाई नंदेश्वर सिंह और दिनेश सिंह चित्कार कर रहे थे।माता द्रौपदी देवी ने इतना रोयी कि आवाज निकलना ही बंद हो गया।पत्नी नीतू पति रुपेश के शव से लिपटकर बेसुध हो रही थी।बेटा अक्षत और बेटी आराध्या बार बार मूर्छित हो रहे थे. रुपेश की हत्या की खबर सुनते ही लोग संवरी बक्शी जी पहुंचने लगे।प्रखंड प्रमुख अखिलेश्वर पासवान और प्रदेश मुखिया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह पहुंचे और परिजनों को ढाढस बंधाए। सुबह 7 बजे के करीब मांझी विधायक डा सत्येंद्र यादव पहुंचे। श्री यादव ने कहा कि मैं विधानसभा सभा में रुपेश हत्याकांड को उठाऊंगा।राज्य में इससे बड़ा जंगलराज का उदाहरण क्या हो सकता है।सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या को नीतीश कुमार ने हत्या की साजिश करार देते हुए बिहार के अस्मिता का सवाल बताया था।रुपेश सिंह की हत्या हुई है।रुपेश अपने मृदुभाषी स्वभाव के चलते अजातशत्रु जैसे नजर आते थे।अगर ऐसे कल्याणकारी व्यक्ति की हत्या हो सकती है तो औरों का क्या कहना।विधायक के जाने के बाद सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पहुंचे और शव पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा को नमन किए। सांसद श्री सिग्रीवाल भी रुपेश के अतिप्रिय लोगों में शामिल हैं। वे पहुंचते ही भावुक हो गए और फफकते हुए कहे कि ऐसे अपराधियों कानून को और कठोर बनाना होगा।सांसद ने कहा कि रुपेश से मेरा व्यक्तिगत लगाव वर्षाे से है।आज मैंने अपना छोटा प्रिय भाई खो दिया है। परिजनों को सांत्वना देने के लिए भाजपा नेता व सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रतिनिधि राकेश सिंह व सांसद के निजी सहायक रमाकांत सिंह भी पहुंचे थे. इस मौके पर मुखिया अमित कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, श्रीराम राय, उमेश तिवारी, गुड्डू चौधरी, विजय किशोर चौधरी, प्रो राजेश्वर कुंअर, रायबहादुर सिंह तथा पूर्व विधायक चोकर बाबा, हरिश तिवारी आदि मौजूद थेऔर परिजनों को सांत्वाना दे रहे थे.। वहीं इंडिगो के मैनेजर रूपेश कुमार सिंह के परिजनों से मिलकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत व डीएम नीलेश रामचंद्र देवरे ने इस संकट की घड़ी में अपनी संवेदना प्रकट की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनसेट

    सौम्य व होनहार युवा रूपेश में नेतृत्व की कुशल क्षमता थी, ऐसे युवा को खोना बहुत बड़ी क्षति - रुडी

    फोटो 13 सीपीआर 32

    जासं, छपरा : पटना में इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की नृशंस हत्या चिता का विषय है। रूपेश इंडिगो के एक स्टार परफॉर्मर थे और मेरे जिला के थे। सबसे उनका मधुर संबंध था पर, अफसोस कि उनकी इस प्रकार असामाजिक तत्वों द्वारा हत्या की गई। उक्त बातें कहते हुए सारण सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने विश्वास जताया कि इसपर बिहार सरकार संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करेगी और अपराधी शीघ्र पकडे जायेंगे। सांसद ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि हमसब शोक संतप्त परिवार के साथ है। सांसद रुडी ने कहा कि अत्यंत सौम्य और होनहार युवा थे रूपेश। उनमें नेतृत्व की कुशल क्षमता थी, जिसके कारण कम समय में ही बड़ी कंपनी के बड़े ओहदे तक पहुंचे। वे इंडिगो के पटना स्टेशन मैनेजर तो थे ही, सामाजिक रूप से भी इतने जागरूक थे कि जाड़े में गरीबों के बीच कंबल और भोजन का वितरण और अभी कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान अनाज, वस्त्र और अन्य जरूरी सामान का सारण में जरूरतमंद लोगों के बीच उन्होंने वितरण किया। उनकी यह उदारता बाढ़ के समय और लॉकडाउन के दौरान भी दिखती रही है। सांसद ने कहा कि रूपेश जैसे कार्यकुशल युवा को खोना एक बहुत बड़ी क्षति है।