Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KBC के स्पेशल एपिसोड का हिस्सा बने छपरा में रोटी बैंक चलाने वाले रवि शंकर, Amitabh Bachchan से मिला ये इनाम

    By Amritesh KumarEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Fri, 10 Nov 2023 05:57 PM (IST)

    छपरा रोटी बैंक को लाचार एवं गरीबों को पिछले पांच सालों से प्रतिदिन छपरा शहर में शाम में भोजन कराने पर कौन बनेगा करोड़पति के स्पेशल शो में शामिल किया गया था। इसको लेकर कौन बनेगा करोड़पति के आयोजन समिति से जुड़े लोगों ने छपरा पहुंचकर रोटी बैंक की गतिविधियों का मूल्यांकन भी किया था। केबीसी के टीम ने रोटी बैंक के चार-पांच दिनों की गतिविधियों का वीडियो बनाया था।

    Hero Image
    केबीसी के स्पेशल एपिसोड का हिस्सा बने छपरा में रोटी बैंक चलाने वाले रवि शंकर (फोटो- जागरण)

    जागरण संवाददाता, छपरा। टेलीविजन के चर्चित रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) के 'अन्नपूर्णा दीपावली स्पेशल' एपिसोड में नौ नवंबर को रात 9:00 बजे सोनी टीवी पर छपरा रोटी बैंक के अध्यक्ष रवि शंकर उपाध्याय विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। वे सदी के महानायक एवं बालीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के सामने बैठे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छपरा रोटी बैंक को लाचार एवं गरीबों को पिछले पांच सालों से प्रतिदिन छपरा शहर में शाम में भोजन कराने पर कौन बनेगा करोड़पति के स्पेशल शो में शामिल किया गया था। इसको लेकर कौन बनेगा करोड़पति के आयोजन समिति से जुड़े लोगों ने छपरा पहुंचकर रोटी बैंक की गतिविधियों का मूल्यांकन भी किया था।

    केबीसी के टीम ने रोटी बैंक के चार-पांच दिनों की गतिविधियों का वीडियो बनाया था। इसके बाद रवि शंकर उपाध्याय को रोटी बैंक के प्रतिनिधि के रूप में मुंबई बुलाया गया था।

    1800 किलो आटा, चावल और 1800 लीटर घी मिला इनाम

    अन्नपूर्णा दीवाली विशेष कार्यक्रम का प्रसारण नौ नवंबर को रात नौ बजे हुआ। इस एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने रोटी बैंक छपरा को 1800 किलो आटा, चावल और 1800 लीटर घी इनाम में देने की घोषणा भी की। रोटी बैंक के अध्यक्ष रवि शंकर उपाध्याय ने शो के दौरान रोटी बैंक के कार्यों के बारे में भी बताया। अमिताभ बच्चन के भी रोटी बैंक के इस कार्य की खूब सराहना की।

    150-200 लोगों को रोज दिया जाता है खाना

    रविशंकर उपाध्याय ने बताया कि अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर 10 अक्टूबर 2018 रोटी बैंक की शुरुआत की थी। शुरुआत में वे जन्मदिन के मौके पर ही खाना बांटते थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें लोगों का साथ मिला और आज वे रोज भूखों को खाना दे रहे हैं। यह पांच सालों से लगातार चल रहा है। रोटी बैंक के शुरुआती दिनों में महज 8-10 लोगों के बीच ही खाना बांट पा रहा थे, लेकिन अब 150 -200 लोगों के बीच प्रतिदिन खाना बांटा जाता है।

    रोटी बैंक से जुड़े लोग व्यवसाय कर बंटाते हैं हाथ

    रोटी बैंक के सेवादार राकेश रंजन बताते हैं कि रोटी बैंक से जुड़े लोग अपना व्यवसाय करने के बाद शाम के समय रोटी बैंक में सेवा देते हैं। रोटी बैंक के सेवादार अलग-अलग जगहों पर काम करते हैं। सभी लोग शाम में अपने काम को खत्म कर रोटी बैंक के कार्यालय में आते हैं। फिर लोगों के बीच भोजन वितरण कार्यक्रम की शुरुआत होती है। रोटी बैंक में मुख्य रूप से दो तरह से भोजन वितरित होता है। पहला रोटी बैंक के अन्नपूर्णा रसोई में बना और दूसरा दान दाताओं द्वारा दिया गया भोजन। दीपावली, होली, छठ यहां तक कोरोना काल में भी इनके द्वारा नियमित रूप से भोजन का वितरण किया जाता है।

    ये भी पढ़ें- Diwali 2023: बिहार के दो ऐसे गांव, जहां 12 नहीं 13 नवंबर को मनाई जाएगी दिवाली; हिंदू-मुस्लिम साथ करते हैं पूजा

    ये भी पढ़ें- Diwali 2023: झालर-झूमर के बाजार में 'टाइगर' ने किया 'ड्रैगन' का सफाया, मार्केट में दिख रही Make In India की रौनक