Puja Special Trains: छपरा के लोगों के लिए खुशखबरी, त्योहारों पर छपरा होकर चलेंगी दो पूजा स्पेशल ट्रेन
पूर्वोत्तर रेलवे ने दशहरा दिवाली और छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली-दरभंगा और दिल्ली-मानसी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें 29 सितंबर से शुरू होकर 1 और 2 दिसंबर तक चलेंगी। छपरा जंक्शन पर इन ट्रेनों का ठहराव होगा जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। इन ट्रेनों में स्लीपर और सामान्य श्रेणी के डिब्बे उपलब्ध रहेंगे।

जागरण संवाददाता, छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने दशहरा, दीवाली और छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष तैयारी की है।
इस क्रम में नई दिल्ली–दरभंगा–नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी (04450/04449) का संचालन 29 सितम्बर से एक दिसम्बर तक प्रतिदिन किया जाएगा। यह गाड़ी छपरा जंक्शन होकर चलेगी और कुल 63 फेरों में यात्रियों को सेवाएं देगी।
नई दिल्ली से यह गाड़ी दिन के 15.10 बजे चलेगी और अगले दिन छपरा 09.35 बजे पहुंचेगी, जबकि वापसी में दरभंगा से 18.15 बजे चलकर दूसरे दिन छपरा आधी रात के बाद 02.00 बजे पहुंचेगी, जहां से चलकर दिल्ली रात के 23.00 बजे पहुंचेगी। इसमें 18 कोच लगाए जाएंगे जिनमें 10 शयनयान, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 एसएलआर कोच शामिल हैं।
नई दिल्ली–मानसी पूजा स्पेशल का भी छपरा में ठहराव
दूसरी ओर रेलवे ने नई दिल्ली–मानसी–नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी (04454/04453) का संचालन भी घोषित किया है। यह गाड़ी 29 सितम्बर से दो दिसम्बर तक प्रतिदिन चलाई जाएगी।
ट्रेन छपरा जंक्शन पर महत्वपूर्ण ठहराव के साथ गुजरेगी। नई दिल्ली से यह गाड़ी रात 20.00 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 14.35 बजे छपरा पहुंचेगी और उसके बाद मानसी स्टेशन पर रात के 23.00 बजे पहुंचेगी, जबकि मानसी से वापसी यात्रा में यह सुबह 07.20 बजे छपरा पहुंचेगी और दिल्ली तीन बजे सुबह में पहुंचेगी। इस ट्रेन में भी कुल 18 कोच रहेंगे।
त्योहारों में भारी भीड़ को देखते हुए यात्रियों के लिए छपरा जंक्शन से गुजरने वाली इन दोनों पूजा विशेष गाड़ियों का संचालन बेहद राहत देने वाला साबित होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।