सोनपुर मंडल के स्टेशनों पर दुकानों की ई-नीलामी शुरू, जानिए रेलवे एक दुकान का कितना किराया लेगा
पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल में दुकानों के आवंटन के लिए ई-नीलामी हुई। इससे रेलवे को तीन वर्षों में 88.89 लाख रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है। पहले चरण में सोनपुर स्टेशन की 35 दुकानें आवंटित की गईं जिससे 16.69 लाख रुपये मिलेंगे। दूसरे चरण में खगड़िया और सोनपुर स्टेशनों की दुकानों से 72.20 लाख रुपये की आय का अनुमान है।

जागरण संवाददाता, नयागांव। पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल अंतर्गत सोनपुर स्टेशन सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर व्यावसायिक दुकानों के आवंटन हेतु आयोजित ई-नीलामी से रेलवे को तीन वर्षों में कुल 88.89 लाख रुपये का गैर-किराया राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है। यह जानकारी मंडल वाणिज्य विभाग ने दी है।
ई-नीलामी की यह प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की गई। पहले चरण में सोनपुर स्टेशन के एप्रोच रोड स्थित दुकानों की नीलामी 2 अगस्त को की गई, जिसमें कुल 365 दुकानों में से 35 दुकानों का सफलतापूर्वक आवंटन किया गया। इससे रेलवे को प्रति वर्ष 5,56,409 रुपये और तीन वर्षों में 16.69 लाख रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा।
वहीं, दूसरे चरण में खगड़िया स्टेशन के माल गोदाम चौक, कन्हौली एफओबी और सोनपुर स्टेशन परिसर के पास की दुकानों और स्टॉलों की ई-नीलामी 5 अगस्त को की गई। इस प्रक्रिया से रेलवे को प्रति वर्ष 24.06 लाख रुपये और तीन वर्षों में 72.20 लाख रुपये की अनुमानित आय होगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोशन कुमार ने इस पहल को रेलवे की वाणिज्य नीति की सफलता बताया। रेल प्रशासन ने बताया कि शेष दुकानों के आवंटन के लिए आगामी चरणों में पुनः ई-नीलामी की जाएगी ताकि रेलवे की परिसंपत्तियों का उपयोग सुनिश्चित हो सके और राजस्व में और वृद्धि हो सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।