Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छपरा-बलिया रूट पर शीघ्र शुरू होगा इलेक्ट्रिक ट्रेनों का परिचालन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 06 Oct 2018 05:31 PM (IST)

    रेलवे बोर्ड के नए सदस्य ट्रैक्शन घनश्याम ¨सह ने शनिवार को छपरा-बलिया रूट पर चल रहे विद्युतीकरण कार्य का जायजा लिया। निर्धारित समय के तहत कार्य को पूरा करने का आदेश दिया।

    Hero Image
    छपरा-बलिया रूट पर शीघ्र शुरू होगा इलेक्ट्रिक ट्रेनों का परिचालन

    जागरण संवाददाता, छपरा : रेलवे बोर्ड के नए सदस्य ट्रैक्शन घनश्याम ¨सह ने शनिवार को छपरा-बलिया रूट पर चल रहे विद्युतीकरण कार्य का जायजा लिया। निर्धारित समय के तहत कार्य को पूरा करने का आदेश दिया। इससे पूर्व उन्होंने छपरा जंक्शन पर वाराणसी मंडल के एडीआरएम, गोरखपुर के रेल अधिकारी बेचू यादव सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि छपरा से बलिया के बीच विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है। कुछ स्थानों पर कार्य बाकी है उसे शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया गया है। छपरा-बलिया रुट पर बहुत जल्द इलेक्ट्रिक ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा। इसके लिए काफी तेजी से कार्य किया जा रहा है।

    मेंबर ट्रैफिक शनिवार को डाउन वैशाली एक्सप्रेस से छपरा जंक्शन पर पहुंचे। अपने सैलून में ही एडीआरएम सहित संबंधित अधिकारियों के साथ कार्य की समीक्षा की। उसके बाद छपरा-बलिया रूट पर किए जा रहे विद्युतीकरण का निरीक्षण करने के लिए पावर बैगन से प्रस्थान कर गए। छपरा जंक्शन पहुंचने पर क्षेत्रीय अधिकारी अर¨वद पांडेय, स्टेशन अधीक्षक डीके लाल, डीसीआई शंभू कुमार सहित अन्य रेलवे के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर वाराणसी मंडल के कई वरीय अधिकारी आरपीएफ के सहायक कमांडेंट, प्रभारी निरीक्षक, सीआईबी के प्रभारी निरीक्षक सहित छपरा जंक्शन के कई अधिकारी मौजूद थे। इनसेट-

    निरीक्षण को देख जंक्शन पर की गई थी सभी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त

    रेलवे बोर्ड के मेंबर घनश्याम ¨सह के आगमन को देखते हुए छपरा जंक्शन पर सभी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की गई थी। एक नंबर प्लेटफार्म से लेकर रेलवे परिसर की साफ-सफाई बेहतर तरीके से की गई थी। सभी काउंटर खोले गए थे। ट्रेनों के बारे में लगातार उद्घोषणा की जा रही थी। छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म पर सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए थे। सभी रेल कर्मी अपने-अपने ड्रेस में दिखाई दे रहे थे।