Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनपुर विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज, जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 12:53 PM (IST)

    आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी तेज़ी से चल रही है। जिलाधिकारी अमन समीर ने सोनपुर के नयागांव में डिस्पैच केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने और चुनावी प्रक्रिया में बाधा न आने देने का निर्देश दिया। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

    Hero Image
    सोनपुर विधानसभा चुनाव को ले जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

    संवाद सूत्र, नयागांव (सारण)। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर तैयारी अब तेजी पकड़ चुकी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने बुधवार को सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के नयागांव स्थित गोगल सिंह इंटर स्तरीय विद्यालय परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरीक्षण के दौरान उन्होंने सोनपुर एवं परसा विधानसभा क्षेत्रों के लिए डिस्पैच केंद्रों के निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया। विद्यालय परिसर, मैदान एवं आसपास स्थित भवनों का विस्तार से निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने और चुनावी प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आने देने का सख्त निर्देश दिया।

    इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी, संबंधित विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, उप समाहर्ता भूमि सुधार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनपुर, दरियापुर और परसा सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और इसकी तैयारी में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    डीएम ने परसा व सोनपुर डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण

    जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर परसा व सोनपुर के डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया। यह डिस्पैच सेंटर नयागांव स्थित गोगल सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में बनाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान डीएम ने भवन के विभिन्न हिस्सों, मैदान और प्रवेश-निकास द्वारों का बारीकी से जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक सुधार करने का निर्देश दिया।

    डीएम ने सबसे पहले अनकमिशनड ईवीएम रखने के लिए वेयरहाउस, मशीनों के कमिशनिंग स्थल, तैयार ईवीएम को रखने हेतु वज्रगृह, डिस्पैच काउंटर, पार्टी मिलान और ब्रीफिंग एरिया का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने भवन निर्माण प्रमंडल द्वारा तैयार मैप प्लान का सूक्ष्म परीक्षण किया। यहां तक कि उन्होंने स्वयं अपने मोबाइल पर कोरेलड्रा साफ्टवेयर में नक्शा बनाकर अधिकारियों को दिखाया और उसमें आवश्यक सुधार सुझाए। जिलाधिकारी ने वेयरहाउस और स्ट्रान्ग रूम की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही और सीलिंग, निकास द्वार एवं आवश्यक निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।

    विद्यालय के खेल मैदान और स्टेडियम का मुआयना करते हुए डीएम ने आन द स्पॉट मापी कराई। उन्होंने अलग-अलग स्थानों को डिस्पैच काउंटर, पार्टी मिलान, ब्रीफिंग एरिया और वाहनों की पार्किंग के लिए चिन्हित कराया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि प्लान इस तरह से तैयार हो कि दोनों विधानसभा क्षेत्र के कर्मियों की व्यवस्था अलग-अलग रहे और किसी भी तरह की गड़बड़ी या मिश्रण की स्थिति उत्पन्न न हो। निरीक्षण के दौरान चहारदीवारी और मुख्य द्वार की स्थिति भी देखी गई।

    डीएम ने प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग द्वार चिह्नित करने का निर्देश दिया। साथ ही मुख्य सड़क से दोनों द्वारों की कनेक्टिविटी बेहतर करने और रास्ते की मरम्मत सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मतदान दलों के रवाना होने के समय किसी भी स्थिति में जाम नहीं लगना चाहिए। इस मौके पर डीएम ने सोनपुर आरओ सह एसडीएम स्निग्धा नेहा, परसा आरओ सह डीसीएलआर राधेश्याम मिश्रा और भवन निर्माण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार को संयुक्त रूप से बैठकर प्लान को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया।

    उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण और रिस्टोरेशन का बजट व प्रस्ताव अगले दिन तक प्रस्तुत किया जाए। निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, वाहन कोषांग के नोडल सह डीटीओ कमर आलम, बज्रगृह कोषांग के नोडल सह वरीय कोषागार पदाधिकारी कुमार विजय प्रताप, अवर निर्वाचन पदाधिकारी एखलाक अंसारी, एसडीपीओ प्रीतीश कुमार, बीडीओ दीनबंधु दिवाकर सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।