सोनपुर विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज, जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण
सोनपुर में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी तेज़ी से चल रही है। जिलाधिकारी अमन समीर ने गोगल सिंह इंटर स्तरीय विद्यालय का निरीक्षण किया जहाँ सोनपुर और परसा विधानसभा क्षेत्रों के लिए डिस्पैच केंद्र बनाए जाएँगे। उन्होंने अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने और चुनावी प्रक्रिया में बाधा न आने देने के निर्देश दिए।

संवाद सूत्र, नया गांव(वैशाली)। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर तैयारी अब तेजी पकड़ चुकी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने बुधवार को सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के नयागांव स्थित गोगल सिंह इंटर स्तरीय विद्यालय परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सोनपुर एवं परसा विधानसभा क्षेत्रों के लिए डिस्पैच केंद्रों के निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया। विद्यालय परिसर, मैदान एवं आसपास स्थित भवनों का विस्तार से निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने और चुनावी प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आने देने का सख्त निर्देश दिया।
इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी, संबंधित विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, उप समाहर्ता भूमि सुधार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनपुर, दरियापुर और परसा सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और इसकी तैयारी में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।