शीतलपुर ग्रिड से कल नहीं होगी विद्युत आपूर्ति
विद्युत ग्रिड उप केंद्र, शीतलपुर से दी जाने वाली बिजली 29 नवंबर बुधवार को सुबह 8 से संध्य
सारण। विद्युत ग्रिड उप केंद्र, शीतलपुर से दी जाने वाली बिजली 29 नवंबर बुधवार को सुबह 8 से संध्या 5 बजे तक पूर्णत: बंद रहेगा। जिसके कारण शीतलपुर समेत दिघवारा, परसा एवं दरियापुर पॉवर उपकेंद्र से जुड़े सभी क्षेत्र में बिजली नही रहेगी। इसकी जानकारी ग्रिड उपकेन्द्र शीतलपुर के सहायक कार्यपालक अभियंता केपी अलेक्जेंडर ने देते हुए बताया कि 29 नवम्बर को ग्रिड उपकेंद्र में पुराने तारों को बदलकर नये अधिक क्षमता के तार लगाने व अन्य मेन्टेन्स कार्य किए जाने को लेकर उपरोक्त अवधि मे बिजली बंद रहेगी । उप केन्द्र में मेंटनेंस का यह कार्य गर्मी के मौसम में अधिक से अधिक विद्युत उपलब्ध कराने को लेकर किया जा रहा है ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।