Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारण में पुलिस की छवि धूमिल कर रहा था दारोगा, SSP ने लिया एक्शन; घटा दी रैंक

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 05:55 PM (IST)

    सारण में पुलिस अवर निरीक्षक छतीश प्रसाद सिंह को अनुशासनहीनता के आरोप में एएसआई के पद पर पदावनत कर दिया गया है। एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि उनके खिलाफ अनैतिक कृत्य और मद्यनिषेध कानून के उल्लंघन की शिकायतें मिली थीं जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई। एसएसपी ने सारण पुलिस में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस नीति की घोषणा की।

    Hero Image
    सारण में दारोगा का रैंक घटा। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, छपरा। सारण में संदिग्ध आचरण और अनुशासनहीनता के मामले में सारण पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पुलिस पदाधिकारी का रैंक घटा दिया।

    पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) छतीश प्रसाद सिंह को सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) के पद पर पंक्तिच्युत कर दिया गया है। यह कार्रवाई पांच अगस्त 25 से अगले 12 महीनों के लिए प्रभावी रहेगी

    सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस अवर निरीक्षक सिंह के विरुद्ध कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं। विभागीय जांच में यह प्रमाणित हुआ कि उन्होंने एक संदर्भित मामले में लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अनैतिक कृत्य का प्रयास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं, उन्होंने मद्यनिषेध कानून का भी उल्लंघन किया। इन कृत्यों से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषसिद्धि होने के बाद एसएसपी ने उन्हें दारोगा से एएसआई के पद पर पदावनत करने का आदेश जारी किया।

    एसएसपी ने दिया सख्त निर्देश

    एसएसपी ने स्पष्ट कहा कि सारण पुलिस में अनुशासनहीनता, भ्रष्टाचार और आचरणहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग जीरो टालरेंस नीति पर काम कर रहा है और आगे भी अवैध कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

    साथ ही, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा। एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने आम जनता से अपील की कि यदि कोई पुलिस पदाधिकारी या कर्मी अवैध कार्य में लिप्त मिले, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।

    उन्होंने भरोसा दिलाया कि शिकायतों पर तुरंत और सख्त कार्रवाई होगी। सारण पुलिस प्रशासन का यह कदम विभागीय अनुशासन को मजबूत करने और पुलिस छवि को स्वच्छ बनाए रखने की दिशा में एक सख्त कदम माना जा रहा है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner