Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saran News: 4 दिन में दूसरा बड़ा एनकाउंटर, 1 लाख के इनामी बदमाश को लगी गोली; कुल 5 गिरफ्तार

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 04:04 PM (IST)

    सारण जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश मुन्ना मियां और उसका साथी रंजीत सिंह घायल हो गए। पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया और मौके से हथियार बरामद किए। मुन्ना मियां पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सख्त सजा दिलाई जाएगी।

    Hero Image
    सारण में पुलिस की मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश घायल (एआई द्वारा प्रतीकात्मक रूप से बनाई गई ग्राफिक)

    जागरण संवाददाता, छपरा। सारण जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। महज चार दिनों में दूसरी बार गोलियों की गूंज सुनाई दी। इस बार पुलिस की गोली कुख्यात अपराधी एवं एक लाख रुपये के इनामी मुन्ना मियां और उसके साथी रंजीत सिंह के पैर में लगी। दोनों घायल हालत में पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजे गए। घटना में पुलिस ने मौके से कुल पांच बदमाशों को धर दबोचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एकमा के तिलकार गांव में परसा पूर्वी के पूर्व मुखिया अशोक राय के मुर्गी फार्म पर कुछ अपराधी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना पर विशेष पुलिस टीम ने रात में ही घेराबंदी की। छापेमारी के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इसी दौरान मुन्ना मियां और रंजीत सिंह के पैर में गोली लगी, जबकि तीन अन्य को बिना चोट के गिरफ्तार कर लिया गया।

    भारी मात्रा में हथियार और वाहन बरामद

    मौके से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, दो देशी कट्टे, दो जिंदा कारतूस, दो खोखे, चार मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद कीं। पुलिस के मुताबिक, मुन्ना मियां पर हत्या, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट समेत 12 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें एकमा, दाउदपुर और रसूलपुर थानों के कई कांड शामिल हैं। रंजीत सिंह पर भी एकमा थाना में तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

    पुलिस कार्रवाई से अपराधियों में खौफ

    एसएसपी डा. कुमार आशीष और एसडीपीओ राजकुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसएसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार बदमाशों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और बड़ी सफलता है।

    गौरतलब है कि इससे पहले पांच अगस्त को तरैया थाना क्षेत्र के सगुनी बांध के पास पानापुर थाना के रामदासपुर मोरिया गांव निवासी कुख्यात रंधीर कुमार उर्फ भुअर के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें उसके पैर में गोली लगी थी। लगातार हो रही पुलिस की इन कार्रवाइयों से अपराधियों में दहशत का माहौल है और पुलिस का सख्त रुख साफ नजर आ रहा है।

    गिरफ्तार बदमाशों की पहचान

    1. मुन्ना मियां, पिता स्व. सुलेमान मियां, निवासी एकमा हाईस्कूल के पीछे, थाना एकमा
    2. रंजीत कुमार सिंह, पिता स्व. जितेन्द्र सिंह, निवासी भरहोपुर, थाना एकमा
    3. सत्येन्द्र पटेल, पिता दुखन पटेल, निवासी परसागढ़, थाना एकमा
    4. सचिन कुमार यादव, पिता पवन यादव, निवासी सभद्रा, थाना मांझी
    5. प्रिंस यादव, पिता जनक यादव, निवासी सभद्रा, थाना मांझी

    अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास

    मुन्ना मियां के खिलाफ दर्ज प्रमुख मामले:

    • एकमा थाना: 273/19, 101/20, 208/21, 237/21, 479/23, 480/23, 140/22
    • दाउदपुर थाना: 210/19, 213/19, 207/21, 251/21
    • रसूलपुर थाना: 227/21

    रंजीत कुमार सिंह के खिलाफ दर्ज मामले:

    • एकमा थाना कांड सं0-85/13 दिनांक-11.07.13
    • एकमा थाना कांड सं0-128/14, दिनांक-06.09.14
    • एकमा थाना कांड सं0-396/24, दिनांक-27.10.24