Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारण के दरियापुर में एक कुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 13 Feb 2022 10:51 PM (IST)

    डेरनी स्थित ऋतंभरा प्रज्ञा आश्रम गायत्री शक्तिपीठ के तत्वावधान में दरियापुर प्रखंड के बनवारीपुर ग्राम में मुन्ना शर्मा के नेतृत्व में एक कुंडीय गायत्र ...और पढ़ें

    Hero Image
    सारण के दरियापुर में एक कुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन

    सारण। डेरनी स्थित ऋतंभरा प्रज्ञा आश्रम गायत्री शक्तिपीठ के तत्वावधान में दरियापुर प्रखंड के बनवारीपुर ग्राम में मुन्ना शर्मा के नेतृत्व में एक कुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया। इस यज्ञीय अवसर पर समस्त महिला-पुरुष ग्रामवासियों ने भाग लेकर गायत्री मंत्र की आहुतियां अग्नि देवता को समर्पित की। सर्वप्रथम गुरुवंदना, मंगलाचरण, देवावाहन, कलशपूजन, स्वस्तिवाचन के पश्चात अग्नि स्थापना करके यज्ञ आहुति का क्रम शुरू हुआ। इस अवसर पर समस्त भक्तों को संबोधित करते हुए सद्गुरु मुकेश ऋषि ने कहा कि संस्कार अनगढ़ को सुगढ़ बनाने की पुण्य प्रक्रिया है। राम, कृष्ण, बुद्ध, विवेकानंद व महापुरुष जैसे संतान की कामना की पूर्णता संस्कार की प्रक्रिया से ही संभव है। कार्यक्रम का शुभारंभ नेहा कुमारी द्वारा गाये भजन गुरू वंदन, मातृ वंदना से हुआ। इस अवसर पर सोनू शर्मा, नेहा कुमारी, बिन्दु कुमारी, शिवानी शर्मा, बिरजू कुमार शर्मा, वर्षा देवी, रूक्मिनी देवी आदि भक्तगण शामिल हुए। रेलिग टूटने के बाद राहगीर और ग्रामीण चितित ससू, मढौरा : मढौरा के गौरा विष्णुपुरा मठिया और शेरपुर की सीमा पर स्थित गेहुंआ नदी पर बने पुल की रेलिग एक तरफ से टूट गई है। रेलिग के टूट जाने के कारण स्थानीय लोगो सहित राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है। नदी के ऊपर बना पुल ज्यादा चौड़ा भी नहीं है। बताया गया कि रात्रि में इस मार्ग से गुजर रही बेलोरो ने ठोकर मार दी। इससे एक तरफ की पूरी रेलिग टूटकर नदी में जा गिरी। जिसके बाद से साइकिल, बाइक सवारों के लिए ये टूटी रेलिग कभी भी हादसे का कारण बन सकती है। इस पुल से होकर गौरा, शेरपुर, बाजितापुर, तेनुआ, नथुआ, सलिमापुर, नवर्धा तेजपुरवा आदि गांवों के लिए सुलभ रास्ता है। शराब मामले में गोविदचक के पूर्व मुखिया गए जेल

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संवाद सहयोगी, सोनपुर : शराब मामले में सोनपुर प्रखंड अंतर्गत गोविदचक पंचायत के पूर्व मुखिया जेल गए। थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि गोविदचक पंचायत के पूर्व मुखिया कृष्णा चौधरी पर शराब कारोबार का समर्थन करने का मामला दर्ज था। उन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मालूम हो कि सोनपुर पुलिस लगातार शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रही है । इस बीच छापेमारी, गिरफ्तारी तथा भठ्ठियों को ध्वस्त किए जाने का सिलसिला जारी है। निशुल्क आपरेशन के मस्तीचक भेजे गए 42 मरीज

    संसू, रिविलगंज : रिविलगंज बाजार स्थित क्लियर ²ष्टि आई केयर द्वारा शुक्रवार को आंख जांच के दौरान पाए मोतियाबिद से ग्रसित पाए गए 42 रोगियों को निशुल्क आपरेशन को ले अखंड ज्योति आई अस्पताल मस्तीचक रविवार को भेजा गया। शिविर के आयोजक सह क्लियर ²ष्टि आई केयर के संस्थापक डॉ मोहित सिन्हा ने बताया कि निशुल्क मोतियाबिद का ऑपरेशन व नेत्र जांच ऐसे लोगों का किया जाता है, जो आर्थिक रूप से कमजोर होते है। बताया गया कि लगभग 6 हजार गरीब असहाय तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का निशुल्क मोतियाबिद आपरेशन अखंड ज्योति अस्पताल में किया जा चुका हैं। बीआरसी के पूर्व बीआरपी का निधन, शोक

    संसू, तरैया(सारण) : आदर्श मध्य विद्यालय तरैया में स्थित बीआरसी के पूर्व बीआरपी मनोरंजन शर्मा का आकस्मिक निधन हो गया। उससे शिक्षकों में शोक की लहर है। पानापुर थाना क्षेत्र के रामपुर रूद्र गांव के मनोरंजन शर्मा तरैया बीआरसी में बीआरपी व लेखापाल के पद पर रह चुके थे। वे उत्क्रमित मध्य विद्यालय पट्टी पचौड़र से अवकाश प्राप्त कर चुके थे। रविवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेश्वर सिंह की अध्यक्षता में तरैया बीआरसी में शोक सभा आयोजित हुई। उसमें सचिव मुन्ना प्रसाद, नवल किशोर यादव, मो.अनीस, बबन सहनी, डीडीओ सत्येंद्र कुमार सिंह, विजय कुमार पासवान, सुदीश कुमार यादव, राजेश राय, अवधकिशोर यादव, समन्वयक संजीव कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे।