सावन की दूसरी सोमवारी पर हर हर महादेव के जयघोष से गूंजा शिवालय
सभी शिवालयों में भगवान शिवलिंग पर जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर की चौखट पर पहुंचकर जलाभिषेक करने लगे। इस दौरान पूरा शिवालय हर हर महादेव के जयघोष से गूंजायमान हो उठा।श्रद्धालुओं की भीड़ शिवालियों में उमड़ने लगी जिसके लिए पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।

जागरण संवाददाता, छपरा। सावन की दूसरी सोमवारी पर जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक के सभी शिवालयों में भगवान शिवलिंग पर जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर की चौखट पर पहुंचकर जलाभिषेक करने लगे। इस दौरान पूरा शिवालय हर हर महादेव के जयघोष से गूंजायमान हो उठा। वहां सुरक्षा को लेकर भी विशेष व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालुओं की भीड़ शिवालियों में उमड़ने लगी जिसके लिए पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।
सोमवारी पर जलाभिषेक करने के लिए भोर से ही श्रद्धालु शिवालयों में पहुंचने लगे और मंदिरों का घंटा बजने लगा। सबसे पहले मंदिर के पुजारी द्वारा भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की गई। इसके बाद पट को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। श्रद्धालु सुबह से ही भांग, धतूरा, बिलपत्र, पुष्प, धूप, अगरबत्ती जल के साथ लेकर पहुंचने लगे। कई श्रद्धालुओं ने दूध गन्ना आदि से भी भगवान को जलाभिषेक किया। इस दौरान मंदिरों में रुद्राभिषेक का भी आयोजन किया गया था। कई लोगों ने अपने घरों में शिवलिंग पर रुद्राभिषेक किया और पूरे मनोविचार से भगवान की पूजा अर्चना की।
शहर के धर्मनाथ मंदिर से लेकर जनता बाजार के श्रीढ़ोढ़नाथ मंदिर, मढ़ौरा के शिल्हौरी शिव मंदिर, सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर, आमी मंदिर सहित कई शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। रिविलगंज के अलावा दिघवारा एवं पहलेजा घाट से जल लेकर श्रद्धालु शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहे थे। पूरे दिन मंदिरों में जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा।
सारण के धनी धर्मनाथ मंदिर में स्काउट और गाइड ने की श्रद्धालुओं की सेवा
सावन मास की दूसरी सोमवारी के पावन अवसर पर भारत स्काउट और गाइड सारण की टीम ने प्रसिद्ध धनी धर्मनाथ मंदिर में एक सेवा शिविर का आयोजन कर शिव भक्तों की भरपूर सहायता की। अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर और जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के संयुक्त निर्देश पर प्रतिनियुक्त इन स्वयंसेवकों ने हर हर महादेव और ॐ नमः शिवाय के जयकारों के बीच अपनी निःस्वार्थ सेवा प्रदान की, जिससे मंदिर परिसर में भक्तिमय और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।
जिला संगठन आयुक्त स्काउट अमन राज के नेतृत्व में जिले की विभिन्न इकाइयों के 50 से अधिक स्काउट और गाइड ने इस पुण्य कार्य में भाग लिया। अमन राज ने बताया कि भारत स्काउट और गाइड सारण द्वारा सावन माह की प्रत्येक सोमवारी को श्रद्धालुओं की सहायता के लिए ऐसे सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
मंदिर परिसर के कोने-कोने में भारत स्काउट और गाइड सारण के स्वयंसेवक मुस्तैद दिखे, जो श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने, जल चढ़ाने में मदद करने और आवश्यकता पड़ने पर प्राथमिक सहायता प्रदान करने जैसे कार्यों में लगे थे। इस सेवा शिविर में स्काउट मास्टर प्रणव, आशुतोष, सोनू के मार्गदर्शन में स्काउट गोलू, सुमित, शुभम, आयुष और गाइड अमृता, चांदनी, राधा रानी, शैफा, हनीफा, मुस्कान, खुशी, रीतिका, सौम्या सहित 50 स्काउट और गाइड स्वयंसेवकों ने अपनी सेवाएं दीं। स्काउट एंड गाइड का यह प्रयास न केवल श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक रहा, बल्कि इसने समाज सेवा और अनुशासन के प्रति भारत स्काउट और गाइड के सहयोगनात्मक पक्ष को भी सामने किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।