सारण में पुलिस ने पकड़ा मोस्ट वांटेड क्रिमिनल, हत्या-लूट समेत दर्जनों मामले हैं दर्ज
सारण जिले की दाउदपुर पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त अभियान में कुख्यात बदमाश राजा यादव को गिरफ्तार किया। दाउदपुर थाना क्षेत्र के साबदरा गांव में हुई छापेमारी में उसके पास से देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुए। राजा यादव पर हत्या लूट समेत कई गंभीर आरोप हैं। पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है ताकि उसके आपराधिक नेटवर्क का पता चल सके।

संवाद सहयोगी, दाउदपुर (सारण)। सारण जिले की दाउदपुर पुलिस एवं स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार देर रात संयुक्त अभियान चलाकर लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात बदमाश राजा यादव को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी दाउदपुर थाना क्षेत्र के साबदरा गांव स्थित मुख्य सड़क किनारे एक झोपड़ी से की गई। छापेमारी के दौरान आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
गिरफ्तार बदमाश राजा यादव एकमा थाना क्षेत्र के राजापुर गांव का निवासी है। इनपर पर हत्या, लूट, पुलिस पर हमला और अन्य संगीन अपराधों के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। दाउदपुर और एकमा पुलिस की संयुक्त टीम काफी समय से उसकी तलाश में जुटी थी।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुप्त सूचना मिली थी कि राजा यादव दाउदपुर के साबदरा गांव स्थित झोपड़ी में छिपा हुआ है। इसके बाद एसटीएफ और दाउदपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने योजना बनाकर घेराबंदी की।
देर रात हुई इस छापेमारी अभियान में आरोपी को दबोच लिया गया।इस अभियान का नेतृत्व दाउदपुर थाना के अपर प्रभारी बिपुल कुमार ने किया। कार्रवाई में पुलिस अधिकारी अभिनंदन कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस टीम ने मौके से हथियार बरामद कर आरोपी को हिरासत में ले लिया।
गहन पूछताछ में जुटी पुलिस
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को थाने ले जाकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि आरोपी के आपराधिक नेटवर्क और उसके संपर्कों की भी जांच की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि पूछताछ में कई अन्य अपराधियों और मामलों का भी खुलासा होगा।
कुख्यात बदमाश की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों का कहना है कि राजा यादव लंबे समय से दहशत फैला रहा था और उसकी गिरफ्तारी से अपराध पर अंकुश लगेगा। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने कार्रवाई करने वाली टीम की सराहना की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।