पूर्वोत्तर रेलवे ने छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन विशेष ट्रेन के दो अतिरिक्त फेरों की घोषणा की
पूर्वोत्तर रेलवे ने 05193/05194 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा वाया गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन में दो अतिरिक्त फेरों की घोषणा की है। गाड़ी संख्या 05193 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) साप्ताहिक विशेष गाड़ी अब 21 और 28 जुलाई को सोमवार के दिन छपरा से दोपहर 200 बजे प्रस्थान करेगी।

जागरण, छपरा। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए, पूर्वोत्तर रेलवे ने 05193/05194 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा वाया गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन में दो अतिरिक्त फेरों की घोषणा की है। यह सुविधा यात्री जनता की सहूलियत के लिए प्रदान की जा रही है।
गाड़ी संख्या 05193 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) साप्ताहिक विशेष गाड़ी अब 21 और 28 जुलाई को सोमवार के दिन छपरा से दोपहर 2:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन छपरा कचहरी, मशरख, दिघवा दुबौली, थावे, तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, शाहजहाँपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर जंक्शन, रूड़की, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला कैंट, ढंडारी कलां, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट और जम्मूतवी होते हुए अगले दिन रात 11:05 बजे शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, गाड़ी संख्या 05194 शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 23 और 30 जुलाई, 2025 को बुधवार के दिन शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) से मध्यरात्रि 12:10 बजे छूटेगी। यह ट्रेन जम्मूतवी, कठुआ, पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, ढंडारी कलां, अम्बाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, रूड़की, लक्सर जंक्शन, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोड, थावे, दिघवा दुबौली, मशरख और छपरा कचहरी से गुजरते हुए अगले दिन सुबह 8:00 बजे छपरा पहुँचेगी।
इस विशेष गाड़ी में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें 01 जनरेटर सह लगेज यान, 01 एल.एस.एल.आर.डी., 04 सामान्य द्वितीय/सामान्य द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी के कोच, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का कोच, 05 शयनयान श्रेणी के कोच और 10 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के कोच शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।