चुनाव से पहले सारण के लोगों को नीतीश कुमार का तोहफा, 1200 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास
छपरा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1200 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने जीविका समूह की महिलाओं से संवाद कर उन्हें सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। नीतीश कुमार ने महिलाओं को जीविका बैंक से जुड़कर लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में शराबबंदी और सतत जीविकोपार्जन योजना से लाभान्वित महिलाएं भी शामिल हुईं।

जागरण संवाददाता, छपरा। सारण के छपरा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को बिनटोलिया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिलाओं से संवाद किया और कहा कि आप लोग आगे बढ़िए, सरकार हर संभव मदद करेगी।
इस मौके पर उन्होंने 1200 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी किया। हेलीकॉप्टर से छपरा आगमन के बाद उन्होंने कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से बातचीत करते हुए योजनाओं की जानकारी ली।
जीविका की महिलाओं से संवाद
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं से संवाद किया। उन्होंने क्रांति देवी समेत कई लाभुकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीविका का बैंक खुल चुका है, जिसका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। वहीं, जीविका से जुड़ी कांति देवी ने मुख्यमंत्री को बताया कि बैंक खुलने से उन्हें आर्थिक गतिविधियों में आसानी होगी।
1200 करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला
मुख्यमंत्री ने जिले में सड़क चौड़ीकरण, बिजली सब-स्टेशन और खेलकूद से जुड़े प्रोजेक्ट सहित 1200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली योजनाओं का शिलान्यास किया।
इन परियोजनाओं के पूरा होने पर जिले के लोगों को बेहतर सड़क, निर्बाध बिजली और खेलकूद जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
15 मिनट का छपरा प्रवास, फिर मढ़ौरा रवाना
मुख्यमंत्री दोपहर 3:10 बजे छपरा पहुंचे और लगभग 15 मिनट के संक्षिप्त प्रवास के बाद 3:25 बजे मढ़ौरा के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी महिलाओं से भी मुलाकात की।
शराबबंदी और सत्तत जीविकोपार्जन योजना से लाभान्वित महिलाएं भी कार्यक्रम में मौजूद थीं। इस योजना के तहत बकरी पालन, गो-पालन, चूड़ी-लाहटी निर्माण और परचून दुकान जैसे कार्यों के जरिए ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की थी। उन्हें थ्री-लेयर सुरक्षा घेरे में रखा गया। कार्यक्रम स्थलों को बेरिकेडिंग से घेर दिया गया था।
हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए अस्थायी हेलीपैड बनाए गए और हेलीपैड से मंच तक जाने वाले मार्ग पर विशेष निगरानी की व्यवस्था थी।
मेडिकल टीम और बम निरोधक दस्ते की तैनाती
मुख्यमंत्री के काफिले में एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वाड और अग्निशमन दल मौजूद था। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा एजेंसियां लगातार अलर्ट मोड में थीं।
एसएसपी ने खुद संभाली कमान
सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डा. कुमार आशीष ने स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की। उनके नेतृत्व में मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई थी। पूरा प्रशासन सुरक्षा इंतजाम को लेकर सतर्क दिखा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।