Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारण में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या का आरोप

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 04:27 PM (IST)

    भेल्दी थाना क्षेत्र के रायपुरा निवासी विकास कुमार ने गौरा थाना में दिए आवेदन में बताया कि उनकी 24 वर्षीय बहन रानी देवी की शादी दो वर्ष पूर्व मसहां निवासी बासुदेव पंडित के पुत्र संदेश कुमार से हुई थी। शादी के समय सामर्थ्यानुसार दो लाख 10 हजार नकद दहेज के रूप में दिए गए थे।

    Hero Image
    नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या का आरोप

    संवाद सूत्र मढ़ौरा (सारण)। गौरा थाना क्षेत्र के मसहां गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के मायके वालों ने इसे दहेज हत्या बताते हुए पति, भैसूर और जेठानी पर खाने में जहर देकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए बड़ी जेठानी को हिरासत में ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार, भेल्दी थाना क्षेत्र के रायपुरा निवासी विकास कुमार ने गौरा थाना में दिए आवेदन में बताया कि उनकी 24 वर्षीय बहन रानी देवी की शादी दो वर्ष पूर्व मसहां निवासी बासुदेव पंडित के पुत्र संदेश कुमार से हुई थी। शादी के समय दो लाख 10 हजार नकद दहेज के रूप में दिए गए थे।

    विकास कुमार के अनुसार, शादी के बाद से ही रानी देवी को उसके पति संदेश कुमार, भैसूर पप्पू कुमार तथा जेठानी निर्मला देवी दहेज की मांग को लेकर लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। गुरुवार को रानी ने फोन पर बताया था कि उसका पति, जो लुधियाना में कार्यरत है, फोन पर गाली-गलौच कर रहा है और रुपयों की मांग कर रहा है। इसके साथ ही उसने भाभी के माध्यम से पैसे मंगाने का दबाव भी बनाया।

    इसी बीच शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि रानी देवी की मौत हो गई है। जब स्वजन मसहां गांव पहुंचे, तो रानी का शव घर में पड़ा था। स्वजनों ने आरोप लगाया कि रानी को सुनियोजित ढंग से खाने में जहर देकर मार डाला गया है। सूचना मिलते ही गौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दी। वहीं बड़ी जेठानी निर्मला देवी को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।