Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saran News: सारण को जल्द मिलेंगे 9 नए नगर निकाय, गठन की तैयारी तेज

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 05:09 PM (IST)

    छपरा में जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग की बैठक हुई जिसमें नौ नए नगर निकायों के गठन पर विचार किया गया। अमनौर को नगर परिषद बनाने और अन्य आठ प्रखंडों में नगर पंचायतें स्थापित करने का निर्णय लिया गया। रिविलगंज दिघवारा मढ़ौरा और सोनपुर के विस्तार प्रस्ताव भी जल्द भेजने के निर्देश दिए गए।

    Hero Image
    सारण में नौ नए नगर निकायों के गठन की तैयारी तेज

    जागरण संवाददाता, छपरा। जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में शनिवार को जिले के पंचायती राज और विकास विभाग के अधिकारियों की अहम बैठक हुई। बैठक का उद्देश्य जिले में नए नगर निकायों के गठन से संबंधित प्रस्तावों की समीक्षा और आगे की कार्ययोजना तय करना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अपर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी (जिला विकास शाखा), संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी और नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद थे।

    बैठक के दौरान पानापुर, तरैया, अमनौर, मकेर, दरियापुर (बेला), इसुआपुर, गड़खा, नगरा और बनियापुर से कुल नौ प्रखंडों से आए प्रस्तावों की विस्तृत समीक्षा की गई।

    जिलाधिकारी ने बताया कि अमनौर को नगर परिषद बनाने तथा शेष आठ प्रखंडों में नए नगर पंचायतों के गठन के लिए आवश्यक निर्णय लिए गए हैं। जिले में कुल नौ नए नगर निकाय बनाने का प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे संबंधित क्षेत्र के शहरीकरण, नागरिक सुविधाओं में सुधार और प्रशासनिक दक्षता बढ़ने की उम्मीद है।

    इसके साथ ही नगर पंचायत रिविलगंज, नगर पंचायत दिघवारा, नगर पंचायत मढ़ौरा तथा नगर परिषद सोनपुर के क्षेत्र विस्तार पर भी चर्चा की गई।

    जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इन चारों नगर निकायों के विस्तार से जुड़े प्रस्ताव तुरंत तैयार कर भेजे जाएं, ताकि उनकी समीक्षा कर विभाग को भेजा जा सके।

    बैठक में जोर दिया गया कि शहरीकरण की दिशा में यह कदम जिले के समग्र विकास को नई दिशा देगा। नए नगर निकायों के गठन से न सिर्फ बुनियादी सुविधाएं बेहतर होंगी, बल्कि स्थानीय प्रशासन को भी विकास कार्यों के लिए नई योजनाएं लागू करने में सुविधा मिलेगी।