एनसीसी कैडेट उपलब्ध कराएंगे आवश्यक सेवाएं
एनसीसी कैडेट एवं एनएसएस स्वयंसेवकों को कोरोना के प्रति जागरूकता समेत अन्य कार्यो में लगाया जाएगा।
जागरण संवाददाता, छपरा : कोरोना वायरस के मद्देनजर जारी लॉकडाउन के बीच जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक एवं एनसीसी कैडेट जागरूकता अभियान चलाएंगे। इसकी तैयारी भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय ने शुरू कर दी है। एनसीसी प्रशासन से मिलकर काम करें तो एनएसएस के स्वयंसेवक ऑनलाइन जागरूकता फैलाएंगे। इसके साथ ही आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराएंगे।
इसके लिए एनएसएस के कार्यक्रम समन्यक डॉ. हरिश्चंद्र को छपरा, डॉ. मधुबाला को गोपालगंज एवं कुमार पंकज को सिवान का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। जगदम कॉलेज के एनसीसी आफिसर डॉ. विश्वामित्र पांडेय ने बताया कि 7 बिहार बटालियन से 112 एनसीसी कैडेट की सूची प्रशासन को मुहैया कराई गई है। इसमें 86 बॉयज एवं 26 गर्ल्स कैडेट हैं। ये करोनो योद्धा के रूप में कार्य करेंगे। इसके लिए उनके अभिभावक से सहमति पत्र भी लिया गया है। इनसे प्रशासन कभी भी ड्यूटी ले सकता है। कैडेट विधि व्यवस्था ठीक करने से लेकर पुलिस के साथ अस्पताल, बैंक एवं सब्जी बाजार में फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन में लगाए जा सकते हैं। इनसेट :
छात्र -छात्राओं बोले :
फोटो 14 सीपीआर 1
एनसीसी के के गर्ल्स एवं ब्वायज कैडेट को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। ये आम लोगों की सेवा के लिए पुलिस के साथ मिलकर कार्य करने का निर्णय लिए हैं।
निशांत पटेल फोटो 14 सीपीआर 2
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट एवं एनएसएस स्वयंसेवक हमेशा से विपदा की घड़ी में समाज की सेवा के लिए तैयार रहते है, उनपर हमें गर्व है।
नीरज कुमार यादव फोटो 14 सीपीआर 3
एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ ही अपने समाज के हित के लिए हमेशा कार्य करते है। वे सराहना के हकदार हैं।
सचिन चौरसिया फोटो 14 सीपीआर 4
जेपी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी एनएसएस एवं एनसीसी के माध्यम से देश-दुनिया में हमेशा अपना एवं विश्वविद्यालय का नाम रोशन किए है। कई बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की है। नीतू सिंह फोटो 14 सीपीआर 5
राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों ने अपनी मर्जी से इस विपदा की घड़ी में सेवा देने की सहमति दी है। वे सही में ही समाज के सच्चे प्रहरी हैं।
निम्मी कुमारी
फोटो 14 सीपीआर 6
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एनएसएस एवं एनसीसी के लड़के कोरोना वायरस के संक्रमण की इस घड़ी में अपनी सेवा देने के लिए तैयार हुए हैं। यह स्वागत योग्य है।
ट्विकल कुमारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।