Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छपरा में गैस एजेंसी से हथियार के बल पर लूटे डेढ़ लाख, बाइक से आए बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 01:51 PM (IST)

    छपरा में गैस एजेंसी के गोदाम से हथियार के बल पर 1.50 लाख रुपये लूट लिए। वारदात नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा की नई बस्ती में स्थित शिव भवानी गैस एजेंसी के गोदाम में हुई। एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश पहुंचे और वारदात को अंजाम दे दिया।

    Hero Image
    छपरा गैस गोदाम में लूट के बाद जांच करते एएसपी राजकिशोर सिंह। जागरण।

    जागरण संवाददाता, छपरा। छपरा शहर में मंगलवार को दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा की नई बस्ती में स्थित शिव भवानी गैस एजेंसी के गोदाम से हथियार के बल पर 1.50 लाख रुपये लूट लिए।गैस एजेंसी महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना एवं मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। वारदात के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह गैस गोदाम खुलने के बाद वेंडरों और ग्राहकों को सिलेंडर की डिलीवरी की जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश वहां पहुंचे। उनमें से एक बाहर निगरानी में खड़ा रहा, जबकि दो अपराधी गोदाम के अंदर प्रवेश कर कर्मचारियों को हथियार का भय दिखाकर झोले में रखे नगद रुपये लेकर उत्तर दिशा की ओर फरार हो गए।

    घटना  के संबंध में गोदाम के मैनेजर ने बताया कि अचानक बदमाश गोदाम में प्रवेश कर घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए। इस दौरान अपराधियों ने पिस्टल लहराकर दहशत भी फैलाई। मैनेजर ने बताया कि बैग में करीब डेढ़ लाख रुपये रखे हुए थे, जो अपराधी लेकर फरार हो गए। 

    एएसपी राजकिशोर सिंह भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित कर्मचारियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। पुलिस बदमाशों के पहचान के लिए गोदाम एवं इलाके में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर रही है, ताकि उनकी गिरफ्तारी की जा सके। पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

    एएसपी ने बताया कि पहले संचालक द्वारा डेढ़ लाख रुपये लूट होने की जानकारी दी गई थी, अभी इनके द्वारा जांच की जा रही उन्होंने अभी करीब साढ़े चार लाख रुपये की लूट होने की बात कही जा रही है।आसपास के इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि बदमाशों का सुराग मिल सके।