Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गहमागहमी के बीच हुई दिघवारा नगर पंचायत बोर्ड की हुई बैठक

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 14 Sep 2019 06:35 AM (IST)

    नगर पंचायत दिघवारा के कार्यालय भवन में शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे से मुख्य पार्षद पूनम देवी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। बैठक भारी शोर शराबा और गहमा गहमी के बीच सम्पन्न हुई।

    Hero Image
    गहमागहमी के बीच हुई दिघवारा नगर पंचायत बोर्ड की हुई बैठक

    फोटो 13 सीपीआर 36

    संसू, दिघवारा : नगर पंचायत दिघवारा के कार्यालय भवन में शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे से मुख्य पार्षद पूनम देवी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। बैठक भारी शोर शराबा और गहमा गहमी के बीच सम्पन्न हुई। बैठक में चर्चा के पूर्व कार्यवाही पुस्तिका पर हस्ताक्षर लिए जाने का वार्ड 16 की पार्षद सरिता देवी ने कड़ा विरोध किया, जिसके बाद विपक्ष के पार्षदों ने हंगामा किया । साथ ही नगर पंचायत में ईओ को सप्ताह में तीन दिन समय नही देने पर विकास कार्य प्रभावित होने की बात कह पार्षदों ने शोर शराबा किया। हो हंगामा के बीच वार्ड पार्षदो ने प्रधानमंत्री आवास योजना में दूसरी ़िकस्त आने में देरी,लाभुकों को वृद्धा पेंशन नही मिलने का मुद्दा उठाया। बैठक में मुख्य रूप से नलजल योजना की समीक्षा की गई, जिसमें कहा गया कि जिस वार्ड में नलजल का काम नही हो पाया है वहां पक्की नाली गली का निर्माण नही होगा। सभी वार्डो में स्ट्रीट लाइट लगाने पर विचार किया गया। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर पंचायत क्षेत्र में पन्द्रह स्थानों पर हाईमास्ट लाइट लगाने पर चर्चा किया मगर वार्ड सदस्यों से हाईमास्ट लगाने पर सहमति नही बन पाई। बैठक में बिजली विभाग से नगर पंचायत फीडर को अलग निकालने के प्रस्ताव पर बल दिया गया। गुप्तेश्वर नाथ मंदिर जाने के लिए मुख्य सड़क के पास भव्य गेट(प्रवेश द्वार) बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ। वही बैठक में नगर पंचायत के दोनों सीमा क्षेत्र में मुख्य सड़क एनएच 19 पर प्रवेश द्वार बनाने पर विचार किया हुआ। बैठक में मुख्य रूप से कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार, पार्षद सरिता देवी,अंजू देवी,अशोक पासवान,सरिता देवी,अवधेश कुमार,मधु देवी,सुनीता देवी,सितांजली रानी,अनिता देवी ज्ञानेश कुमार राजा आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें